मोरवा (समस्तीपुर) : अपराधियों ने जदयू विधायक विद्यासागर निषाद से एक करोड़ की रंगदारी मांगी है़ अपराधियों ने विधायक के मोबाइल पर शनिवार सुबह दस मिनट के दौरान तीन-तीन एसएमएस भेज कर सकते में डाल दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के अलावा दरभंगा परिक्षेत्र के आइजी को दी है. उधर ताजपुर पुलिस ने विधायक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है
कि शनिवार की सुबह विधायक अपने गांव में थे उसी दौरान 9.43, 9.47 और 9.53 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9430046135 पर मोबाइल संख्या 7461057919 से मैसेज आया. मैसेज में विधायक से रंगदारी स्वरूप जमुई के झाझा घाटी में एक करोड़ रुपये लेकर आने और राजनीति छोड़ देने की धमकी दी गयी है. ऐसा नहीं करने पर अपराधियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.घटना के बाद से विधायक का परिवार दहशत में है. देर शाम विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.