19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों ने प्रधान सहायक को घेरा

आक्रोश. सोमवार को इओ के साथ हुई वार्ता, नहीं बन सकी सहमति, कर्मियों में गुस्सा समस्तीपुर : उम्मीद जतायी जा रही थी कि सोमवार को नव गठित बोर्ड के द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए पर्व से पूर्व खुशियां उनकी झोली में आयेंगी. हालांकि, जब वार्ता शुरू हुई, तो नप प्रशासन के निर्णय […]

आक्रोश. सोमवार को इओ के साथ हुई वार्ता, नहीं बन सकी सहमति, कर्मियों में गुस्सा

समस्तीपुर : उम्मीद जतायी जा रही थी कि सोमवार को नव गठित बोर्ड के द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए पर्व से पूर्व खुशियां उनकी झोली में आयेंगी. हालांकि, जब वार्ता शुरू हुई, तो नप प्रशासन के निर्णय से क्षुब्ध कर्मचारी आक्रोशित हो गये व नप प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर खड़ा होकर नारेबाजी करने लगे. अाक्रोशित कर्मियों का कहना था कि राज्य के अन्य जिलों में नप कर्मियों को छठे वेतनमान लागू कर देने की प्रक्रिया जारी है. इस जिले में नगर परिषद के कर्मियों के लिये व्यवस्था व नियम अलग है. विभागीय अनुमोदन का हवाला देकर नप प्रशासन कर्मियों को ठगने का काम कर रहा है. संघ के सचिव गणेश ठाकुर ने
बताया कि वार्ता के लिये शनिवार को बुलाया गया था, लेकिन प्रधान सहायक के अस्वस्थ रहने का हवाला देते हुए सोमवार को बुलाया गया. सोमवार को भी नप प्रशासन कर्मियों के हित में कोई फैसला नहीं ले सकी. इधर, मुख्य पार्षद के कार्यालय प्रकोष्ठ से ज्योंहि प्रधान सहायक बाहर निकले की कर्मियों ने घेर उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे. साथ ही कर्मियों ने एक स्वर में प्रधान सहायक को हटाने की आवाज भी बुलंद की. मौके पर दिलीप राम, शिव कुमार कुशवाहा, अली शेर, संजीव कुमार,संजय कुमार,परमानंद कुमार, मनोज यादव उपस्थित थे.
अनुमोदन के बाद मिलेगा छठा वेतनमान : इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि छठा वेतनमान देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विभाग से अनुमोदन मिलते ही कर्मियों को यह लाभ दिया जायेगा. प्रपत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा जा रहा है. विभाग ने जो पेंशन नियमावली लागू की है, उसके तहत नप कर्मियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा सकता है. वार्ता के लिए मुख्य पार्षद कार्यालय प्रकोष्ठ में अध्यक्ष वीणा देवी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ साह सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.
जारी रहेगी हड़ताल
अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर बैठे नप कर्मी अब चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गये हैं. वहीं नप से जुड़े विभागीय कार्य व शहर की साफ सफाई को भी ठप करते हुए डेरा डालो घेरा डालो के तर्ज पर मंगलवार को भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. बताते चलें कि विगत शुक्रवार से ही नप का कार्य ठप पड़ा हुआ है. अपनी एकजुटता को दिखाने के लिये संघ सभी कर्मियों को कार्य बाधित करने की सलाह दे रही है. साथ ही कर्मियों का कहना है कि कुछेक कर्मी पद पर आसीन होकर हमारे हितों की अनदेखी करते हुए नप प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें