21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : केमेस्ट्री का प्रश्नपत्र लीक, उत्तर बेचता युवक गिरफ्तार !

समस्तीपुर : इंटरमीडिएड परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को शिक्षा माफियाओं ने केमेस्ट्री का प्रश्नपत्र लीक कराने में कामयाबी पा ली. पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को केमेस्ट्री के अॉब्जेक्टिव 28 प्रश्नों के उत्तर के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त युवक को प्रश्नों का उत्तर वाट्सएप के माध्यम से मिला था. पुलिस यह पता […]

समस्तीपुर : इंटरमीडिएड परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को शिक्षा माफियाओं ने केमेस्ट्री का प्रश्नपत्र लीक कराने में कामयाबी पा ली. पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को केमेस्ट्री के अॉब्जेक्टिव 28 प्रश्नों के उत्तर के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त युवक को प्रश्नों का उत्तर वाट्सएप के माध्यम से मिला था. पुलिस यह पता लगा रही है कि उत्तर भेजनेवाला कहां का रहनेवाला है व उसने किस क्षेत्र से उत्तर भेजा है.

पुलिस ने युवक की पहचान जिले के वारिसनगर थाने के किशनपुर गांव के सूरज प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की है. वह बीएससी का छात्र है. इस मामले में नगर पुलिस ने पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट नोयल वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में बताया गया है कि पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट नोयल वर्मा के साथ दारोगा अशोक कुमार सिंह तिरहुत एकेडमी

इंटर परीक्षा : केमेस्ट्री का
स्थित परीक्षा केंद्र के पास से गुजर रहे थे, तो लोगों की भीड़ देख पुलिस टीम ने वाहन रोकी तो सभी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया. दिलीप के मोबाइल में केमेस्ट्री पेपर के 28 अॉब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर पाया गया. छापेमारी में शामिल दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आसपास पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि उक्त युवक परीक्षा दे रहे छात्रों के अभिभावकों से प्रश्नों का उत्तर बेच रहा था. उधर, नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है.
युवक के पास से बरामद मोबाइल में अॉब्जेक्टिव 28 प्रश्नों के हैं उत्तर
मिलान के बाद सभी प्रश्नों के उत्तर पाये गये सही
पैट्रोलिंग टीम ने शहर के तिरहुत एकेडमी के पास से युवक को िकया गिरफ्तार
दिलीप को राजीव रंजन ने भेजा था उत्तर : नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि युवक के मोबाइल की जांच से पता चला है कि दिलीप को राजीव रंजन ने वाट्सएप से उत्तर भेजा था. परीक्षा शुरू होने के बाद सभी प्रश्नों की जांच करायी गयी, जो सही थे. पुलिस पता लगाने में लगी है कि रंजन कौन से शहर से दिलीप को वाट्सएप भेजा था. पुलिस राजीव के टावर लोकेशन का भी पता लगा रही है. राजीव की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट में शामिल लोगों का खुलासा हो पायेगा.
दिलीप को राजीव रंजन ने भेजा था उत्तर : नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि युवक के मोबाइल की जांच से पता चला है कि दिलीप को राजीव रंजन ने वाट्सएप से उत्तर भेजा था. परीक्षा शुरू होने के बाद सभी प्रश्नों की जांच करायी गयी, जो सही थे. पुलिस पता लगाने में लगी है कि रंजन कौन से शहर से दिलीप को वाट्सएप भेजा था. पुलिस राजीव के टावर लोकेशन का भी पता लगा रही है. राजीव की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट में शामिल लोगों का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें