कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित साईं पेट्रोल पंप के पास शनिवार को स्काॅर्पियो की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया़ इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी़ बालक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव निवासी शिव नारायण सिंह के दस वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है़ घटना की सूचना जैसे-जैसे गांव में फैली सभी ग्रामीण इकट्ठा हो गये और समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ साईं पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया़
स्थानीय लोगों के अनुसार साईं पेट्रोल पंप के बगल में किराये पर नर्सरी संचालन वर्षों से पूसा थाना के पातेपुर गोपीनाथ गांव निवासी शिवनारायण सिंह व पत्नी प्रमीला देवी बच्चों के साथ पिछले पंद्रह वर्षों से नर्सरी संचालन किया करते थ़े इस क्रम में बच्चे अक्सर सड़क किनारे खेला करते थ़े शनिवार को भी प्रत्येक दिन की भांति बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे कि अचानक समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही स्काॅर्पियो ओवरटेक करने के क्रम में सड़क से नीचे उतर गयी जब तक बच्चे को चालक देख पाता तब तक वह स्काॅर्पियो की चपेट में आ गया़ इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़
गंभीर अवस्था में ग्रामीणों की मदद से बच्चे को लेकर कल्याणपुर पीएचसी जा रहे थे कि अचानक वहां पहुंचने से पूर्व ही बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया़ यह खबर जैसे ही गोपालपुर गांव पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को गोपालपुर में साईं पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया व मुआवजा के रूप में दस लाख रुपये पीड़ित परिजन को देने की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ धनंजय कुमार व थानाध्यक्ष अमजद अली ने लोगों को समझा कर तत्काल तत्काल बीस रुपये परिजनों को देते हुए अन्य मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा कर क्रियान्वयन कराने का आश्वासन दिया़ इसके बाद जाम समाप्त हो सका़ कल्याणपुर पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया़ स्थानीय मुखिया मनोज सहनी के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के लिए 15 सौ रुपये तत्काल पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया.