हलकान रहे राहगीर. ओवरब्रिज पर ट्रक का गुल्ला टूटा
Advertisement
समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम
हलकान रहे राहगीर. ओवरब्रिज पर ट्रक का गुल्ला टूटा समस्तीपुर : शहर के ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम लग गया. मगरदही से मुसरीघरारी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ओवर ब्रिज जाम होने के कारण […]
समस्तीपुर : शहर के ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम लग गया. मगरदही से मुसरीघरारी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ओवर ब्रिज जाम होने के कारण थानेश्वर रेलवेब्रिज पर भी जाम लग गया. इससे सरस्वती पूजा के अवसर पर थानेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाद में घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने जवानों ने ट्रक को किसी तरह पुल से नीचे उतारा व गुल्ला को ठीक कराया तब जा कर जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह पटना से एक ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा था कि ऊपरी पुल के मध्य पहुंच कर ट्रक का गुल्ला टूट गया. इससे ट्रक वहीं पर रूक गया.
फलस्वरूप सड़क के दोनों ओर वाहनों का आवागमन ठप पर गया. जाम में दरभंगा की ओर से आ रही एक एंबुलेंस गाड़ी भी फंस गयी, जिसमें मरीज सवार थे. जाम को देखते मरीजों के परिजन मरीज को एंबुलेंस से उतार कर पैदल ही सदर अस्पताल ले गये. बाद में सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और खराब ट्रक को किसी तरह पुल के नीचे उतारा. बाद में पुलिस की मदद से पहुंचे मैकेनिक ने ट्रक के गुल्ले को ठीक किया, तब जाकर ट्रक आगे बढ़ी. इसके बाद इस पथ पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.
दो घंटे लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
पटना से दरभंगा जा रहा था ट्रक
जाम हटाने के लिए नगर पुलिस को घंटों करनी पड़ी मशक्कत
बैग छीन कर भाग रहे चोर की धुनाई : समस्तीपुर. स्थानीय स्टेशन पर बुधवार सुबह एक महिला रेल यात्री की ट्रॉली बैग छीन कर भाग रहे चोर को यात्रियों ने पकड़कर धुनाई कर दी. उसे बाद में रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर की पहचान बनघाड़ा घटहो के मो. इबादत के पुत्र मो एहशान के रूप में की गयी है.
रेल पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया है. सुबह कमतौल दरभंगा के राघवेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ प्लेफार्म नंबर पांच पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनकी पुत्री का ट्रॉली बैग लेकर एक युवक भागने लगा. हल्ला होने पर आसपास के सह यात्री चोर के पीछे दौड़े. लोगों ने भागते हुए चोर को रेलवे पुल के पास पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement