13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. मथुरापुर के रामनगर का निवासी है पीड़ित

समस्तीपुर : शहर के मगरदही बांध के पास मंगलवार दोपहर तीस रुपये बकाया मांगने पर कतिपय लोगों ने एक युवक की नाम काट डाली. युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है […]

समस्तीपुर : शहर के मगरदही बांध के पास मंगलवार दोपहर तीस रुपये बकाया मांगने पर कतिपय लोगों ने एक युवक की नाम काट डाली. युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मथुरापुर ओपी के रामनगर गांव के स्व. नरेश महतो का पुत्र गज्जू महतो शहर के मगरदही पुल (पुराना)पर फल बेचता है.

गज्जू मंगलवार दोपहर मगरदही बांध के नीचे रहने वाले मंजीत कुमार के यहां अपना फल का बकाया 30 रुपये मांगने के लिए गया था. पुलिस के समक्ष जख्मी गज्जू ने बताया कि बकाया मंगाने पर मंजीत के साथ उसकी कहा सुनी शुरू हो गई. इसी दौरान मंजीत ने उसे पटक दिया और उसके नाक को तांत से काट कर उसे लहूलुहान कर दिया. हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे तो गज्जू की जान बची. खून से लथपथ गज्जू को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर टाइगर मोबाइल मिजान खान व विन्देश्वरी यादव मौके पर पहुंचे तब तक आरोपित मौके से फरार हो गया था. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पीड़ित का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना बांध के नीचे हुई है. चर्चा है कि ताड़ी पीने के दौरान विवाद होने पर यह घटना हुई . पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

शहर के मगरदही बांध के पास की घटना
जमीन विवाद में चाकू मार किया जख्मी
मुफस्सिल थाने के रामपुर केशोपट्टी गांव में मंगलवार को जमीन मापी के दौरान विवाद होने पर कतिपय लोगों ने संजीव कुमार सहनी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. संजीव को गांव के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को लेकर नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जिसमें गांव के ही अवधेश कुमार सहनी के अलावा विवेक सहनी व उसकी मां गीता देवी को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि चार कठ्ठा जमीन के विवाद को सलटाने के लिए अमीन के द्वारा मापी का काम चल रहा था. आरोप है कि अमीन मापी कर जाने लगे तो उक्त लोगों ने संजीव को घेर लिया वह चाकू मार कर जख्मी कर दिया. प्राथमिकी में लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें