उजियारपुर : हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में करीब तीन लाख रुपये मूल्य के कंप्यूटर समेत अन्य सामान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी ग्रामीणों व शिक्षकों को तब मिली जब विद्यालय के आदेशपाल मो आरिफ रजा सोमवार को करीब नौ बजे स्कूल पहुंचे. स्कूल के ऊपरी तल्ले पर स्थित कंप्यूटर रूम के ग्रील में लगे लॉक को टूटा हुआ देखकर वह सन्न रह गये. आदेशपाल ने इसकी जानकारी मुखिया, सरपंच, शिक्षक व अन्य ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
प्रभारी एचएम शिलानाथ झा ने बताया कि शनिवार को आयोजित मानव शृंखला में सभी लोग व्यस्त थे. रविवार को स्कूल बंद था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया. चोरी गये सामान में दो सीपीयू, 11 मॉनीटर, 11 माउस व की बोर्ड, एक प्रिंटर, टीवी 42 इंच, स्पीकर दो, कैमरा दो सहित अन्य छोटे छोटे सामान शामिल हैं. ग्रामीणों के अनुसार घटना में कई लोग शामिल रहे होंगे. किसी मालवाहक वाहन के सहारे पीछे के रास्ते से फरार हो गये. पुलिस प्रभारी एचएम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी है. मौके पर मुखिया राम किशोर महतो, सरपंच योगेंद्र सिंह, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, शिव प्रसाद सिंह आदि थे.