11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लुटेरा गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के गरुआरा चौर से लूटी गयी बाइक पुलिस ने ताजपुर थाने के हरपुर भिंडी गांव से बरामद कर अपराधी बमबम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम बमबम ने […]

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के गरुआरा चौर से लूटी गयी बाइक पुलिस ने ताजपुर थाने के हरपुर भिंडी गांव से बरामद कर अपराधी बमबम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम बमबम ने अपने सहयोगी अरविंद कुमार, नवीन सिंह दोनों फतेहपुर(मुसरीघरारी) के साथ गरुआरा चौर में एक बाइक से पीछा कर विवेक कुमार की पल्सर बाइक लूट ली थी.

बाइक लूट कर भागने के क्रम में अरविंद्र बाइक लेकर गिर गया था. इसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी थी. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ था. एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर की गयी. छापेमारी में बमबम को गिरफ्तार करते हुए बाइक बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस अपराधियों का दूसरे बाइक लूट की घटनाओं में संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस की पूछताछ जारी है. छापेमारी में शैलेश झा, सत्येंद्र सिंह, टाइगर मोबाइल सुमन कुमार आदि शामिल थे. एसपी ने बताया कि नववर्ष पर पुलिस ने मुसरीघरारी में एक लावारिस अवस्था में बुलेट बाइक बरामद की है. उक्त बाइक को अपराधियों ने दो दिन पूर्व लूट ली थी. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के बुलेट लूट कांड में संलिप्तता के बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें