शहर के गिरजाघर में सजी चरनी.
Advertisement
सतरंगी रोशनी में नहाया िगरजाघर
शहर के गिरजाघर में सजी चरनी. जिला : समस्तीपुर>> पंजीकरण शुरू तीन से सात जनवरी को होने वाली जिला स्कूली एवं ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए पंजीकरण रविवार से शुरू हो गया है. यह प्रतियोगिता शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2017 […]
जिला : समस्तीपुर>> पंजीकरण शुरू
तीन से सात जनवरी को होने वाली जिला स्कूली एवं ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए पंजीकरण रविवार से शुरू हो गया है. यह प्रतियोगिता शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2017 निर्धारित की गयी है. उक्त जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप दो ग्रुप में होगा. पहले ग्रुप में स्कूल के छात्र-छात्राओं के वर्ग में अंडर क्लास छह, आठ एवं दस कैटेगरी के बीच प्रतियोगिता होगी. वही दूसरे भाग के ओपेन वर्ग में बालक-बालिकाओं का जूनियर एवं सीनियर की प्रतियोगिता होगी. इसके अतिरिक्त वेटरंस वर्ग में 35 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों के बीच युगल मुकाबले होंगे. इस चैंपियनशिप के लिए नवीन कुमार को आयोजन समिति का संयोजक बनाया गया है.
सिंघिया>> जिम्मेदारी सौंपी
सिंघिया बीआरसी में मद्य निषेध के द्वितीय चरण की बैठक हुई. अध्यक्षता बीओ बैजू झा ने की़ इसमें विभागीय कार्य से संबंधित अवलोकों को अवगत कराते हुए, नारा लेखन एवं 21 जनवरी को मानव शृंखला दिवस को सफल बनाने की जिम्मेदारियां दी गयी़
सिंघिया>>दुकानदार गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के बथान चौक के समीप शुक्रवार की रात रोसड़ा डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कई जगहों पर सघन छापेमारी की़ इस दौरान रिंकी बेकरी के काउंटर के नीचे से आरएस शराब की चार बोतल बरामद की गयी. मौके पर दुकानदार मुन्ना साहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़
बिथान>>27 को लगेगा शिविर
विद्युत विपत्र में सुधार को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में 27 दिसंबर को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में जेइ डबलू महतो ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता शिविर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा दें.
जिससे विद्युत विपत्र में हो रही गड़बड़ी को विभाग द्वारा दूर किया जा सके. बता दें कि भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विगत पांच सदस्यीय एक शिष्टमंडल विगत 21 दिसंबर को बीडीओ आर राज से मिलकर विद्युत विपत्र में अविलंब सुधार करने की मांग की थी. जिसके आलोक में बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेइ को प्रखंड मुख्यालय बुलाकर इस समस्या का शीघ्र ही समाधान निकालने की पहल की.
दरभंगा, छपरा व सुपौल में नयी ब्रांच
कार्यक्रम. किसानों को फायदा
आमसभा का उद्घाटन करते मंत्री आलोक कुमार मेहता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement