11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छत के नीचे दिखेंगे अधिकारी

समस्तीपुरः वर्षो से समस्याओं का दंश ङोल रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के चेहरे पर शिक्षा भवन के निर्माण के लेकर रौनक छा गयी है़मुख्यालय के द्वारा मांगी गयी उपलब्ध जमीन व नक्शा का विवरणी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेज दी गयी है़ उम्मीद की जा रही है कि मार्च […]

समस्तीपुरः वर्षो से समस्याओं का दंश ङोल रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के चेहरे पर शिक्षा भवन के निर्माण के लेकर रौनक छा गयी है़मुख्यालय के द्वारा मांगी गयी उपलब्ध जमीन व नक्शा का विवरणी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेज दी गयी है़ उम्मीद की जा रही है कि मार्च के अंत तक राशि मुहैया करा दी जायेगी़.

जानकारी के अनुसार एक भवन के निर्माण के लिए 2़30 करोड़ रुपये खर्च होंग़े जिला स्तर पर चल रहे शिक्षा के कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है़. शिक्षा विभाग ने चरणवार जिलों में शिक्षा भवन बनाने की कवायद शुरू की है़. इन भवनों में डीइओ, सभी डीपीओ तथा विभिन्न कर्मचारियों के कक्ष, सम्मेलन कक्ष, अतिथि कक्ष, पुस्तकालय, गार्ड आवास, पार्कि ग आदि की व्यवस्था होगी़. फिलवक्त जो डीइओ कार्यालय की स्थिति है उसे देख यही कहा जा सकता है कि किसी वक्त भी यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है़.

वही तमाम अभिलेखों यत्र तत्र बिखरे रहते है़ सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की विशेष व्यवस्था नहीं है़ . पेयजल के लिये इधर उधर भटकना कर्मियों की नियति बन चुकी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें