14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सचिव ने दिया रैन बसेरा बनवाने का निर्देश

समस्तीपुर : शीतलहर के कारण सुबह में जहां सड़कों पर सन्नाटा दिखता है, वहीं शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. नगर परिषद हो या नगर पंचायत क्षेत्र में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है़ इधर, शीतलहर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला […]

समस्तीपुर : शीतलहर के कारण सुबह में जहां सड़कों पर सन्नाटा दिखता है, वहीं शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. नगर परिषद हो या नगर पंचायत क्षेत्र में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है़ इधर, शीतलहर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कई निर्देश दिये हैं.

पत्र में शहरी क्षेत्र में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, असहायों, आवास विहिनों एवं सदृष्य श्रेणी के ऐसे गरीब नि:सहाय व्यक्तियों के रहने के लिए रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है़ जहां रैन बसेरा उपलब्ध नहीं है, वहां आवश्यकता अनुसार अस्थायी शरणस्थली बनाने को कहा गया है़ वहीं रैन बसेरा एवं अस्थायी शरणस्थलों पर पर्याप्त संख्या में कंबल रखने के निर्देश दिये गये हैं. रैन बसेरों की व्यवस्था एवं रख रखाव स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से किया जायेगा़

कंबल का वितरण भी किया जायेगा़ आवासहीन गरीबों, रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, नि:सहाय व्यक्तियों के बीच आवश्यकता अनुसार कंबल वितरित किया जायेगा़ साथ ही अलाव को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि अलाव ऐसे स्थानों पर जलाया जाय जहां अधिक-से-अधिक निर्धन एवं असहाय लोग निवास करते है या एकत्र होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें