विवाह के चौथे दिन पति की हो गयी थी मृत्यु
Advertisement
ससुर को मुखाग्नि देकर सविता ने दिया समाज को संदेश
विवाह के चौथे दिन पति की हो गयी थी मृत्यु पूरे किये पति के सारे अधूरे काम मोहनपुर/मोरवा : पहली बार इस क्षेत्र में एक महिला ने ससुर को मुखाग्नि दी़ उसने उत्तरीय वस्त्र धारण किया और संकीर्ण मानसिकता वाले समाज की दकियानूसी परंपरा को तिलांजलि दे दी़ जातीय एवं पारंपरिक मर्यादा का इस प्रकार […]
पूरे किये पति के सारे अधूरे काम
मोहनपुर/मोरवा : पहली बार इस क्षेत्र में एक महिला ने ससुर को मुखाग्नि दी़ उसने उत्तरीय वस्त्र धारण किया और संकीर्ण मानसिकता वाले समाज की दकियानूसी परंपरा को तिलांजलि दे दी़ जातीय एवं पारंपरिक मर्यादा का इस प्रकार का भंजन हुआ, पर किसी कि हिम्मत काम न आयी कि इस प्रकार के दुस्साहसिक कर्म का विरोध करे़ं निरक्षर व बेरोजगार महिला का यह प्रयास न तो कथित सभ्य समाज के विरोध के स्वरूप सामने आया और न ही महिलाओं के अधिकार के पक्ष में कोई आधुनिक स्वर जहां एक ओर संपूर्ण देश में महिला सशक्तिकरण की बात सरेआम की जा रही है़ वास्तविकता यह है
कि हजारों सालों से बनाये गये पितृसत्तात्मक विचारधारा से आज का तथाकथित आधुनिक समाज संतप्त है़ वह तो सिर्फ अपने ससुर के सेवा के व्रत का निर्वहन कर रही थी़ मोरवा प्रखंड के बाजितपुर कनैल गांव के इस महिला द्वारा अपने ससुर विष्णुदयाल राय का दाह संस्कार बीते बुधवार की देर शाम बुलगानीन घाट पर किया गया़ जहां उसे देखने के लिए स्त्रियों-पुरुषों की कतार लग गयी़ लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे़ महिलाएं सविता देवी की इस धृष्टता पर नाक भौं सिकोड़ रही थी़ पुरुष परंपरा और मर्यादा के दुहाई दे रहे थे़ सविता का जीवन कष्टों से भरा रहा़ धमौन गांव की सविता की शादी विष्णुदयाल राय के पुत्र रवींद्र राय से हुई थी़ विवाह के चौथे दिन ही पति की मृत्यु हो गयी थी़ उसने अपने सास-ससुर की सेवा का व्रत लिया और पति द्वारा छोड़े गये सारे अधूरे कार्य को पूरा किया़ सविता जब उत्तरीय पहनकर गंगा घाट से बाहर निकली तो कर्तव्य और सामाजिक परिवर्तन का संदेश दे रही थी़ बुलगानीन घाट पर उस वक्त मौजूद माकपा नेता मनोज कुमार सुनील ने वैधव्य जीवन व्यतीत कर रही सविता के कर्तव्य भावना और त्याग को देखकर सामाजिक क्रांति का अग्रदूत बताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement