समस्तीपुर : दलसिंहसराय के स्वर्ण व्यवसायी संजीत कुमार हत्याकांड में कुख्यात अजय साह ने मंगलवार को रेलवे कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अजय दलसिंहसराय के मालपुर गांव का रहने वाला है. अजय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई कांडों में जेल जा चुका है. हत्याकांड में अजय का नाम मुफस्सिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार पप्पू महतो ने लिया था.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पल्सर बाइक अजय के घर से बरामद किया था. दूसरी ओर अजय द्वारा कोर्ट में सरेंडर किये जाने की सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है. रेल पुलिस को अजय से पूछताछ के दौरान कांडों में अहम जानकारी मिलने की संभावना है.
रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि अजय को बहुत जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. बता दें कि 31 जुलाई को अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी संजीत की दलसिंहसराय रेलवे मालगोदाम परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद इस मामले में जेल से तार जुड़ा था. जांच में यह बात सामने आयी थी कि जेल में बंद कुख्यात रवींद्र सहनी ने सोना के लेनदेन को लेकर पप्पू को सुपारी देकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या करायी है. मुफस्सिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार पप्पू ने इस बात को स्वीकार भी किया था.