पूसा:राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के मौसम परामर्शी केंद्र ने 15 से 18 फरवरी तक की मौसम की पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि बूंदाबांदी अभी जारी रहेगी. मौसम परामर्शी केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आइबी पांडेय ने बताया है कि इस दौरान आसमान में हल्के बादल रहेंगे. 5 से 12 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है. वहीं 17 फरवरी से पछिया हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को 8.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पन्न हुए विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों में भारी वर्षा होने के कारण बिहार में भी वर्षा हो रही है. 17 फरवरी के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. हवा व बारिश को देखते हुए लोगों व पशुपालकों से पशुओं को ठंड से बचाने की सलाह दी गयी है. वहीं किसान गरमा कद्दू, सब्जियों की आगत खेती कदीमा, खीरा, नेनुआ आदि का बुआई जल्द कर लें.