10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों की झिलमिल रोशनी से जगमगा उठा शहर

लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर की मंगल याचना बाजार में खरीदारों की भीड़ से लगा जाम समस्तीपुर : खुशियों का त्योहार दीपावली रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. शहर से लेकर गांव तक दीपों की रौशनी से रात चमचमा उठी. कहीं मंदिरों की शंखनाद तो कहीं पटाखों की आवाज के बीच दीपावली में लोगों ने खुशियां […]

लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर की मंगल याचना

बाजार में खरीदारों की भीड़ से लगा जाम
समस्तीपुर : खुशियों का त्योहार दीपावली रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. शहर से लेकर गांव तक दीपों की रौशनी से रात चमचमा उठी. कहीं मंदिरों की शंखनाद तो कहीं पटाखों की आवाज के बीच दीपावली में लोगों ने खुशियां बांटीं. अपने परिजनों की सुख व समृद्धि की कामना लिये इस बार दीपावली ने लोगों की झोलियां भर दीं. सुबह से दिवाली की भाग दौड़ जो शुरू हुई वह शाम के बाद जाकर थमी. सुबह से ही लोग दिवाली को एक नया रूप देने की कोशिश में जुटे थे. आसपास के घरों से अपने घरों को खुबसूरत बनाने के लिए लोगों में होड़ मची थी. साफ-सफाई व रंग रोगन को अंतिम रूप दिया जा रहा था.
छतों के मुंडेर पर बिजली की लड़ियों को लटकाते हुए नयी पीढ़ी के लोग दिख रहे थे, तो कहीं अपने आंगन में रंगोली बनाती हुई युवतियां दिख रही थी. जैसे-जैसे शाम करीब होती गयी वैसे-वैसे दिवाली की रौनक अपने चरम पर पहुंचने लगी. घर से लेकर दुकानों तक को किसी नयी दुल्हन की तरह सजा दी गयी थी. बदलते दौर के साथ ही दिवाली की रूपरेखा भी बदलती दिखायी दी. बिजली के झालड़ ने अब गांव घरों से दीपक की परंपरा को ही समाप्त कर दिया. दीपावली जो कि कभी दीपों का उत्सव होता था आज यह छोटे बल्ब के बीच सिमट कर रह गयी है. सिर्फ पूजा-पाठ के अवसर पर ही घरों में मिट्टी के दीपक का उपयोग रह गया है.
लोगों की मानें तो एक तो तेल की चढ़ती कीमत तो दूसरी ओर इसे जलाने के झंझट ने इसे नयी पीढ़ी से दूर कर दिया है. दीपावली पर लोगों ने गणेश लक्ष्मी व भगवान कुबरे की पूजा कर धन, सुख व समृद्धि की याचना की. बहनों ने घरौंदा भरकर अपने भाइयों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. दिवाली के बाद बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की. आसमान में रंग बिरंगी पटाखे व आनार की रौशनी के बीच अनोखी छंटा फैल रही थी. बाजार में पर्व को लेकर भीड़ से जाम का नजारा लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें