दलसिंहसराय : स्वर्ण व्यवसायी रमेश प्रसाद हत्याकांड व अपराधियों की गोली से जख्मी ठेला चालक भरत पासवान पर जानलेवा हमले के 12 दिन बाद भी पुलिस को हत्यारों की तलाश है. पुलिस अब भी हत्या को लेकर कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है़. इससे इस कांड का न तो अब तक खुलासा हो सका है और न ही असली हत्यारे ही पकड़े जा सके हैं.
हालांकि मामले में पुलिस बछवाड़ा के फतेहा गांव के रोहित कुमार चौधरी को जेल भेज चुकी है और असली हत्यारे की तलाश में पुलिस की चार टीमें दिन-रात जगह-जगह छापेमारी कर रही है अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है़ हालांकि मामले में एसपी नवल किशोर सिंह हत्या के सभी बिंदुओं खासकर लूट व मर्डर दोनों बातों को ध्यान में रखकर अनुसंधान की बात कर चुके हैं लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है. हत्या के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी इसको लेकर कशमकश देखी गयी. पहले परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी हत्याकांड के खुलासे व व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी व सीएम नीतीश से बात करने का आश्वासन देते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब करने की मांग कर चुके हैं.