17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर

दलसिंहसराय : स्वर्ण व्यवसायी रमेश प्रसाद हत्याकांड व अपराधियों की गोली से जख्मी ठेला चालक भरत पासवान पर जानलेवा हमले के 12 दिन बाद भी पुलिस को हत्यारों की तलाश है. पुलिस अब भी हत्या को लेकर कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है़. इससे इस कांड का न तो अब तक खुलासा हो […]

दलसिंहसराय : स्वर्ण व्यवसायी रमेश प्रसाद हत्याकांड व अपराधियों की गोली से जख्मी ठेला चालक भरत पासवान पर जानलेवा हमले के 12 दिन बाद भी पुलिस को हत्यारों की तलाश है. पुलिस अब भी हत्या को लेकर कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है़. इससे इस कांड का न तो अब तक खुलासा हो सका है और न ही असली हत्यारे ही पकड़े जा सके हैं.

हालांकि मामले में पुलिस बछवाड़ा के फतेहा गांव के रोहित कुमार चौधरी को जेल भेज चुकी है और असली हत्यारे की तलाश में पुलिस की चार टीमें दिन-रात जगह-जगह छापेमारी कर रही है अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है़ हालांकि मामले में एसपी नवल किशोर सिंह हत्या के सभी बिंदुओं खासकर लूट व मर्डर दोनों बातों को ध्यान में रखकर अनुसंधान की बात कर चुके हैं लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है. हत्या के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी इसको लेकर कशमकश देखी गयी. पहले परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी हत्याकांड के खुलासे व व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी व सीएम नीतीश से बात करने का आश्वासन देते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब करने की मांग कर चुके हैं.

राज्य के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता घटना की सीआइडी जांच तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी पुलिस के लिये असली अपराधियों व घटना में संलिप्त दोषियों की पहचान कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने की बात पुलिस के लिए चुनौती के रूप में लेकर इसके उद्भेदन की बात कह चुके हैं. जिला जदयू अध्यक्ष अश्वमेघ देवी,
स्थानीय सांसद नित्यानंद राय, विभूतिपुर विधायक राम बालक सिंह समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पुलिस के आला अधिकारियों से मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर चुके हैं. घटना के 12 दिन बीतने के बाद भी असली अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से पीड़ित परिवार के परिजन समेत अन्य व्यवसायी व आम लोग दहशत में जीवन जीने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें