समस्तीपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की जाती है. लोगों को उत्साह व उमंग देखते ही बनता है. घर की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े आदि इस खरीदारी के लिए अपनी योजना बनाते हैं. दुर्गा पूजा की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, लोगों की भीड़ दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ने लगी है. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी प्रभात खबर ग्राहकों के लिये शॉपिंग फेस्टिवल का ऑफर लाया है. यदि आप दो सौ से अधिक की खरीदारी करते हैं
तो आपको उपहार पाने का मौका भी मिलेगा. यह उपहार चुनिंदा दुकानों से खरीदारी पर ही मिलेगा. यह उपहार प्रभात खबर की ओर से दिये जायेंगे. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलीशान क्रॉकरी, कैलाश काॅम्पलेक्स स्थित लेडी गार्डेन, गुदरी बाजार स्थित माधुरी आभूषण, रोसड़ा के महावीर चौक स्थित सैमसंग प्लाजा, भारती ब्रॉडबैंड, गुदरी रोड दलसिंहसराय के मिथिला अलंकार ज्वेलर्स, शकुंतला टीवीएस एजेंसी एवं हसनपुर बाजार के जगदीश ट्रेडिंग कंपनी शामिल हैं. इन दुकानों से यदि आप दो सौ रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं, तो प्रभात खबर के उपहार योजना में आप शामिल हो सकते हैं. इसके लिए आपको दिये गये नंबर पर एसएमएस करना होगा.
मिथिला अलंकार ज्वेलर्स में खरीदारी को पहुंच रहे ग्राहक
त्योहारों के मौसम में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल लोगों के लिए उपहारों की सौगात लायी है़ प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल पार्टनर प्रतिष्ठानों में कम-से-कम दो सौ रुपये की खरीद पर उपहार योजना में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं. इसको लेकर दलसिंहसराय में गुदरी रोड स्थित शॉपिंग पार्टनर मिथिला अलंकार ज्वेलर्स में ज्वेलरी की खरीदारी कर योजना का लाभ लने जुट रहे हैं. प्रतिष्ठान मालिक संजय सोनी ने बताया कि खरीदारों के लिए यह अच्छा मौका है, जो त्योहारों के मौसम में सामान की खरीद के साथ ही प्रभात खबर की शॉपिंग फेस्टिवल योजना में शामिल होकर उपहारों का लाभ भी ले सकते हैं.
कैसे मिलेगा उपहार
‘प्रभात खबर शापिंग फेस्टीवल’ के तहत उपहार पाने के लिए आपको कम से कम हमारे चुनिंदा दुकानों से 200 रुपये की शापिंग करनी होगी़ उपहार जीतने के लिए ग्राहक व्हाट्सएप या मैसेज कर सकते हैं. प्रतिदिन लक्की विजेता का नाम अखबार में प्रकाशित होगा़ हमारी सभी चुनिंदा दुकानों का अलग-अलग कोड है. जहां खरीदारी के बाद आप मैसेज करेंगे. एसएमएस करने के लिए मैसेज में PKSF स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक अपना नाम लिखेंगे और इसे 5676774 पर भेज देंगे़ व्हाट्सएप करने के लिए ग्राहक अपना नाम#दुकान का नंबर#बिल नंबर लिखकर 8228089900 पर मैसेज कर सकते हैं.