समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन के आउटर सिगनल के पास तीन फरवरी की शाम आम्रपाली हादसे को लेकर महाप्रबंधक स्तर से गठित की गयी जांच टीम गुरुवार को समस्तीपुर पहुंची. जोन की टीम में सीएसओ के मुखोपध्याय, सीपीटीएम निरज अंबष्टा एवं सीपीडी आरसी सिंह शामिल है.
जबकि स्थानीय अधिकारियों में सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन महबूब बालम, आरडी मौर्या, वेद प्रकाश, राजीव कुमार, एसएस सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों की टीम सर्वप्रथम स्थानीय अधिकारियों के साथ पहले घटना स्थल पहुंचे कर घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही रेलवे ट्रैक की स्थिति की जांच की.
शंटिंग इंजन पर की गयी सवारी
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त शंटिंग इंजन पर सवार हुए. अधिकारियों की टीम इंजन पर सवार होकर चालक वाले स्थान पर पहुंचे और घटना के दिन जिस रफ्तार से इंजन चला, उसी रफ्तार से इंजन चलाया गया.
साथ ही इस दौरान यह देखा गया कि इंजन पर सवार चालक व कर्मियों को सिगनल दिखाई दिया या फिर नहीं. हालांकि इस दौरान अधिकारियों को सिगनल स्पष्ट दिखाई दे रहा था. फिलहाल इस जांच से यह बात सामने आयी है कि सिगनल के दिखाई देने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है.
सभा कक्ष में कर्मियों से हुई पूछताछ
घटना स्थल के बाद अधिकारियों की टीम सीधे डीआरएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान स्थानीय अधिकारियों से रूबरू होते हुए टीम ने डीआरएम कार्यालय सभा कक्ष में पहुंचे. जांच के लिए सभाकक्ष पूर्व से ही निर्धारित किया गया.
इस दौरान संरक्षा व परिचालन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी जांच के दौरान बुलाया गया. इन अधिकारियों के समक्ष बारी बारी से रेल कर्मी, पर्यवेक्षक, एएसएम सहित अन्य कर्मी से पूछताछ किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने कर्मियों से क्रास पूछताछ भी किया. हालांकि इस दौरान किसी भी अधिकारियों ने प्रेस को कुछ भी बताने से इनकार किया.