समस्तीपुरः पूछताछ कार्यालय में कार्यरत कर्मियों द्वारा ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से यात्रीगण आक्रोशित हो उठे. इस क्रम में लगभग 45 मिनट तक यात्रियों ने पूछताछ कार्यालय के समक्ष हंगामा मचाते हुए कार्यरत कर्मियों की शिकायत अधिकारियों से करते रहे. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने समझा बुझाकर यात्रियों को शांत करने में जुटे थे. लेकिन आक्रोशित यात्रीगण का आक्रोश देख आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए जितवारपुर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक संजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया.
इस कार्रवाई को देख यात्रीगण शांत हो गये. इधर, वरीय अधिकारियों के आदेश पर विभिन्न ट्रेनों की सूचना प्रसारित की जाने लगी. दरभंगा जिले के एके तिवारी दिल्ली के गाजियाबाद में सपरिवार रहते है़ उन्हें बुधवार की सुबह ही किसी जरूरी कार्य से दिल्ली पहुंचना था, लेकिन वे देर रात तक रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस का इंतजार करते रह़े ट्रेन के इंतजार में बैठे रिकूं गाड़ियों की लेटलतीफी के लिए रेलवे के कुप्रबंधन को दोषी ठहराते है़ वह कहते हैं कि कोई भी ट्रेन ऐसी नहीं है जो समय से आ रही है़