सीसीटीवी फुटेज में टीवी ले जाते िदख रहा हट्टा-कट्ठा चोर
Advertisement
सुरक्षा में लगायी सेंध वारदात . एएसपी कार्यालय में चोरी पुलिस के लिए बनी चुनौती
सीसीटीवी फुटेज में टीवी ले जाते िदख रहा हट्टा-कट्ठा चोर कार्यालय में तैनात चौकीदार पर भी नगर पुलिस की नजर समस्तीपुर : पिछले कई महीनों से शहर के विभिन्न स्थानों पर बाइक व दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर गिरोह के सदस्यों का मनोबल शुक्रवार रात इस कदर बढ़ गया कि […]
कार्यालय में तैनात चौकीदार पर भी नगर पुलिस की नजर
समस्तीपुर : पिछले कई महीनों से शहर के विभिन्न स्थानों पर बाइक व दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर गिरोह के सदस्यों का मनोबल शुक्रवार रात इस कदर बढ़ गया कि वह एएसपी कार्यालय का ही ताला तोड़ टीबी आदि की चोरी कर ली. अब लोगों को यह डर सताने लगा है कि जब जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय ही सुरक्षित नहीं है, तो भला आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी. आश्चर्य तो यह है कि कलेक्ट्रेट में मुख्य द्वार के अलावा कार्यालय के विभिन्न तल्लों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति है बावजूद चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है.
चुकी एएसपी कार्यालय के बगल में एसपी नवल किशोर सिंह व ठीक उसके नीचे जिलाधिकारी समेत वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी का कार्यालय है. तीसरी मंजिल पर जब चोर चोरी कर आसानी से फरार हो सकते हैं , तो दूसरी व ग्राउंड फ्लोर पर कुछ भी कर सकते हैं. रात के अंधेरे में आतंकी कार्यालय में घुस कर कुछ भी कर सकते हैं. एएसपी कार्यालय में चोरी सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है. कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तसवीर कैद तो हुई,
लेकिन तसवीर काफी दूर से है. इससे चोर के करीब पहुंचा पुलिस के लिए चुनौती भरा काम होगा. हालांकि, पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि चोर कोई भी बहुत जल्द पुलिस की
गिरफ्त में होगा. पुलिस अपने स्तर जांच कर रही है. मामले का जल्द उद्भेदन हो जायेगा.
सीसीटीवी फुटेज से होगी चोरों की पहचान
घटना की जांच को पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह.
डीएम कार्यालय भी सुरक्षित नहीं, बढ़ी चौकसी
सूत्रों का कहना है कि जब चोर कलेक्ट्रेक की तीसरी मंजिल स्थित एएसपी कार्यालय में घुस कर चोरी कर सकते हैं, तो दूसरी मंजिल पर स्थित डीएम के कार्यालय में भी वह घुस सकते हैं. चर्चा यह भी है कि जब कड़ी सुरक्षा के बीच चोर चोरी कर निकल सकते हैं, तो रात के अंधेरे में आतंकी संगठन के लोग कार्यालय में घुस गये तो क्या होगा. उधर, एएसपी कार्यालय में चोरी को देखते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसपी ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों की भी क्लास ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement