बैठक. स्टेशन मास्टरों की बैठक में दमन के खिलाफ बोले जॉन विंसेंट
Advertisement
एकजुट होकर करें संघर्ष
बैठक. स्टेशन मास्टरों की बैठक में दमन के खिलाफ बोले जॉन विंसेंट ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू देश के विभिन्न भागों से पहुंचे डेढ़ सौ से अधिक प्रतिनिधि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा समस्तीपुर : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू
देश के विभिन्न भागों से पहुंचे डेढ़ सौ से अधिक प्रतिनिधि
सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा
समस्तीपुर : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉन विन्सेंट कुमार ने कहा है कि स्टेशन मास्टर समेत रेल कर्मियों को दमन के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. रेल कर्मियों की एकता से ही संगठन को मजबूती मिलेगी. श्री जॉन विंसेंट गुरुवार से समस्तीपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में शुरू हुई स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन की दो राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग द्वारा स्टेशन मास्टर संचर्ग में बहाली वेतनमान ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4200 कर दिया है. फलस्वरूप अब स्टेशन मास्टरों को बहाली के दिन से 35400 वेतन प्राप्त होगा.
इसके अलावा उन्हें यूनिफॉर्म भत्ता के रूप में दस हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि 26 व 27 नवंबर को कोटा में राष्ट्रीय महासम्मेलन हो रहा है.
सम्मेलन में देशभर से ज्यादा-से-ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दें. रतनाम से आयी मंडल सचिव श्री माया यादव ने कहा कि स्टेशन मास्टरों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. राष्ट्रीय महासचिव बीएन चौधरी ने कहा कि स्टेशन मस्टरों के कुल पदों का पंद्रह प्रतिशत राजपत्रित ग्रेड पे 5400 घोषित किया जाये. उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के पश्चात उत्पन्न समस्याओं पर राष्ट्रीय कमेटी में आगे रणनीति बनायी जायेगी. उधर, इस बैठक में समस्तीपुर रेलमंडल के अलावा देश के विभिन्न रेल मंडलों से करीब डेढ़ सौ स्टेशन मास्टर भाग ले रहे हैं. सभा को सुधीरगरूड, पीके गाइन, आरएस के शर्मा , डभ्टी गांधी, मारीमुथ्यु , सुनील कुमार, एमए सिद्दीकी, प्रभाकर पांडेय, वलवीर , एमपी मिश्रा, मुद्रिका सिंह, हेमराज मीना, आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉन विंसेंट कुमार ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement