समस्तीपुरः केयर इंडिया के तहत डॉक्टर फार यू के दस डॉक्टरों की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के साथ-साथ डॉक्टरों के साथ बैठक कर बेहतर स्वास्थ्य सेवा पर रणनीति बनायी. ताकि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.
टीम में नेपाल, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई, कोलकाता व पटना के कई चिकित्सक शामिल थे. टीम का नेतृत्व केयर इंडिया के डॉ. सुनील कॉल एवं डॉ. रविकांत कर रहे थे.टीम ने प्रसव कक्ष, ओपीडी, इमरजेंसी एवं ब्लड बैंक का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसव कक्ष की स्थिति देख सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे बेहतर बनाने की अपील की. ताकि प्रसव कक्ष में आने वाली प्रसूताओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके. इसके बाद ओपीडी के उपाधीक्षक कक्ष में टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक की. इस दौरान कक्ष में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने पर टीम के सदस्यों ने कहा कि कक्ष में रोशनी की भी व्यवस्था नहीं होना चिंता जनक है.
आनन फानन में बरामदे का बल्ब खोलकर कक्ष में लगाया गया. इसके बाद बैठक शुरू हुई. मौके पर उपाधीक्षक डॉ. विजय कुमार वर्मा, डॉ. एभी सहाय, डॉ. अनुरंजन, डॉ. विभाष रंजन, अस्पताल प्रबंधक डॉ. विश्वजीत रामानंद सहित अन्य उपस्थित थे.