बिथान : मालसर उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं करेह नदी बांध के बीच 23 अगस्त को स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र बेलसंडी के संचालक के परिजन एवं कर्मचारी से तीन लाख रुपये लूटने के प्रयास एवं कर्मी को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने मोरकाही गांव निवासी अपराधी भदरू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त कांड में घटना स्थल से गिरफ्तार अपराधी रोसड़ा जेल में बंद रामनारायण यादव से मिलने आ रहा है.
सूचना मिलते ही डीएसपी रोसड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने नाटकीय ढंग से अपना जाल बिछाया. जैसे ही अपराधी उससे मिलने जेल गेट पर आया पुलिस उसे अपने गिरफ्त में ले लिया. इसे बिथान थाना लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी पूर्व में भी उजियारपुर थाना क्षेत्र में भी लूटकांड के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बारे में अनुसंधान प्रभावित होने को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.