समस्तीपुर : नगर परिषद की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध वार्ड संख्या 29 के पार्षद अरुण प्रकाश ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है.
Advertisement
क्षुब्ध पार्षद ने दिया इस्तीफा
समस्तीपुर : नगर परिषद की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध वार्ड संख्या 29 के पार्षद अरुण प्रकाश ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन को भेजे त्याग पत्र में पार्षद ने नप प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसमें उन्होंने सीधे सीधे कहा है कि उनके […]
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन को भेजे त्याग पत्र में पार्षद ने नप प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसमें उन्होंने सीधे सीधे कहा है कि उनके वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
नप प्रशासन के द्वारा विगत तीन वर्षों से यह रवैया चल रहा है. वार्ड की सफाई के लिए एक भी कर्मी स्थायी तौर पर नियुक्त नहीं हैं. जमादार भी नहीं हैं. झाड़ू कर्मी भी नहीं हैं.
दो दैनिक मजदूर हैं. जिन्हें नियमित वेतन नहीं मिल रहा है. इसके कारण वह भी कार्य छोड़ने की बात करते रहते हैं. पार्षद ने कहा है कि इन समस्याओं को बोर्ड की बैठक में लगातार उठाये जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इतना ही नहीं वार्ड की महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य अब तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण उन्हें जनता के कोप का शिकार होना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement