29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी लाइव : डॉक्टर ढूंढ़ते रहे मरीज

समस्तीपुरः धुंध की गहरी परत के बीच गुरुवार की सुबह घड़ी की सुई 8:20 पर पहुंच चुकी थी. सदर अस्पताल परिसर में लगभग दर्जन भर से अधिक मरीज पहुंच चुके थे. ओपीडी का प्रवेश द्वार खुल चुका था. मरीज व परिजन की आंख कर्मियों को ढूंढ़ रही थी. इसी बीच सफाई कर्मी बाहर निकला और […]

समस्तीपुरः धुंध की गहरी परत के बीच गुरुवार की सुबह घड़ी की सुई 8:20 पर पहुंच चुकी थी. सदर अस्पताल परिसर में लगभग दर्जन भर से अधिक मरीज पहुंच चुके थे. ओपीडी का प्रवेश द्वार खुल चुका था. मरीज व परिजन की आंख कर्मियों को ढूंढ़ रही थी.

इसी बीच सफाई कर्मी बाहर निकला और बोला कि पुरजा कटाना हो तो पंक्ति में लग जाएं. 8:30 बजे काउंटर खुल जायेगा. निर्धारित समय पर काउंटर खुला भी और झाड़पोछ कर कर्मी ने निबंधन परची काटनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे घड़ी की सूई 8:50 पर पहुंच गया. इसी बीच सामान्य कक्ष में डॉ. अनुरंजन उपस्थित हुए और मरीजों को परामर्श देने लगे.

वहीं अन्य कक्ष खाली खाली नजर आ रहा था. लगभग नौ बजे दंत विभाग में डॉ. जेएल साहू व आंख विभाग में डॉ. पवन एवं महिला कक्ष में 9: 10 में डॉ. सुधा वर्मा एवं 9: 20 में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके चौधरी पहुंचे. घड़ी सूई 9: 30 पर पहुंच गया.

इसके बावजूद कई कक्ष खाली दिखा और मरीज ठंड में कंपकपाते डॉक्टरों का इंतजार कर रहे थे.

जांच केंद्रों की स्थिति

एक्सरे केंद्र

नर्धारित समय से एक्सरे केंद्र खुला था. कर्मी मरीज का इंतजार कर रहे थे. कर्मियों ने बताया कि सुविधा तो दे रहे हैं, लेकिन चार माह कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. वहीं एक्सरे प्लेट की कमी है. गंभीर मरीजों को किसी तरह एक्सरे कर दिया जाता है. सामान्य मरीजों को सेवा देने में कठिनाई हो रही है.

पैथोलॉजी

डोयन जांच केंद्र तो खुल गया था, लेकिन कर्मचारी की संख्या दो थी. कई मरीज पहुंच कर जांच कराने का अनुरोध कर रहा था तो कुछ मरीज रिपोर्ट की मांग कर रहा था. उपस्थित कर्मी ने कहा कि जो भी होगा दस बजे से होगा. अभी कर्मचारी नहीं आये हैं.

अल्ट्रासाउंड

अल्ट्रासाउंड में कर्मचारी उपस्थित थे. लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष में 9:30 बजे तक ताला लटका हुआ था. इसके कारण कई मरीज बाहर खड़े थे. मरीजों ने कहा कि उन्हें एक दिन पूर्व जांच के लिए लिखा गया. लेकिन रात होने के कारण वे लोग चले गए और आज आएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें