29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल पर चढ़ा बिजली मिस्त्री झुलसा

-40 फीट ऊंचे रेल पोल से गिरा मिस्त्री समस्तीपुरः संवेदक के मुंशी और विभाग के कार्यरत हेड लाइनमैन में आपसी तालमेल की कमी एक बार फिर दुर्घटना का कारण बनी. लगभग पांच बजकर पांच मिनट में ज्योंहि जितवारपुर पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर हेड लाइन मैन राम करण के संदेश के बाद बिजली चार्ज […]

-40 फीट ऊंचे रेल पोल से गिरा मिस्त्री

समस्तीपुरः संवेदक के मुंशी और विभाग के कार्यरत हेड लाइनमैन में आपसी तालमेल की कमी एक बार फिर दुर्घटना का कारण बनी. लगभग पांच बजकर पांच मिनट में ज्योंहि जितवारपुर पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर हेड लाइन मैन राम करण के संदेश के बाद बिजली चार्ज किया कि शहर के मोहनपुर रोड में संचरण व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा बिजली मिस्त्री करंट से झुलसकर नीचे गिर पड़ा.

पोल पर उठे चिंगारी को देख आसपास के मिस्त्री और लोग कुछ भी समझ पाते कि मिस्त्री नीचे तड़पता हुआ चिल्लाने लगा. संवेदक के अन्य कर्मी विभाग को सूचना देते हुए इलाज के लिए स्थानीय माला नर्सिग होम में भर्त्ती कराया. जानकारी के अनुसार पोल पर चढा मिस्त्री जवाहर वैशाली जिले के गोरौल का रहने वाला बताया गया है. सुबह विद्युत संचरण व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए जितवारपुर पावर सब स्टेशन से आपातकालीन फीडर व मोहनपुर पावर सब स्टेशन से टाउन टू फीडर की विद्युत आपूत्तर्ि लगभग 11 बजे बंद करायी गयी थी.

शाम चार बजकर 30 मिनट पर मुंशी ने जल्द काम खत्म कर मिस्त्रियों को पोल से उतरने को कहा. मिस्त्रियों ने मुंशी को लगभग आधे घंटे में फाइनल काम कर शड डाउन लौटाने की बात कही. इसी बीच लगभग पांच बजे हेड लाइन मैन ने आपातकालीन फीडर का शड डाउन वापस कर दिया. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ शहरी दुर्गानंद झा ने बताया कि शड डाउन किसके कहने पर लौटाया गया इसकी जांच की जायेगी. विदित हो कि सितंबर 13 में बहादुरपुर पेट्रोल पंप के पास भी शड डाउन लौटाने के कारण एक मिस्त्री की मौत पोल पर ही झुलस कर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें