27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बिचौलिये को दबोचा

-मिल रहीं शिकायतों के आधार की गयी कार्रवाई कल्याणपुरः जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को आरटीपीएस काउंटर पर निरीक्षण के दौरान एक बिचौलिये को धड़ दबोचा. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक की पहचान कनौजर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मनोज सहनी के रुप में की गयी है. बताया गया है […]

-मिल रहीं शिकायतों के आधार की गयी कार्रवाई

कल्याणपुरः जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को आरटीपीएस काउंटर पर निरीक्षण के दौरान एक बिचौलिये को धड़ दबोचा. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक की पहचान कनौजर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मनोज सहनी के रुप में की गयी है. बताया गया है कि डीएम को इस बात की लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रखंड कार्यालय के काउंटरों पर बिचौलियों का बोलबाला हो गया है.

जाति आधारित आर्थिक जनगणना, पेंशन व बैंक के कामों के लिए बिचौलिये लोगों से मोटी रकम लेकर कार्य संपादित कराते हैं. इसी आलोक में उन्होंने निरीक्षण के क्रम में युवक को धड़ दबोचा. डीएम के साथ बीडीओ अरविंद कुमार सिन्हा, सीओ कमलेश कुमार, जेएसएस दुर्गानंद झा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. पूसा डीएम श्री झा ने पूसा के आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान काउंटर पर मौजूद मुखिया, सरपंच व समिति पतियों को देख कर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें परिसर से बाहर किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने फाइलों की गंभीरता से जांच की. इधर, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज कार्यो से संबंधित सभी लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. बीडीओ कार्यालय पहुंच कर डीएम ने विकास कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने कार्यो में पारदर्शिता लाने का सख्त निर्देश दिया. मौके पर सीओ सीमा रानी, बीडीओ रामनरेश मंडल, बीएओ एजाज अहमद, प्रमुख उदय शंकर राय, बीस सूत्री अध्यक्ष चितरंजन राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें