समस्तीपुर : मंडल में दर्जनभर से अधिक ऐसे स्टेशन मास्टर हैं जो गुड्स आय के अलावा टिकट ब्रिकी के पैसे का निजी उपयोग कर रहे हैं. मंडल के सहरसा व सोनवर्षा स्टेशन के स्टेशन मास्टर लाखों रुपये पचाये हुए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने आरोपित एएसएम के वेतन से कटौती का निर्देश दिया है. जिससे रेलवे के पैसे का निजी उपयोग करने वाले रेलकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
Advertisement
रेलवे के पैसे का निजी उपयोग
समस्तीपुर : मंडल में दर्जनभर से अधिक ऐसे स्टेशन मास्टर हैं जो गुड्स आय के अलावा टिकट ब्रिकी के पैसे का निजी उपयोग कर रहे हैं. मंडल के सहरसा व सोनवर्षा स्टेशन के स्टेशन मास्टर लाखों रुपये पचाये हुए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने आरोपित एएसएम के वेतन […]
रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब 160 स्टेशनों वाले इस मंडल में दो दर्जन से अधिक ऐसे एएसएम हैं जो रेलवे के टिकट बिक्री व माल भाड़े के पैसे का निजी उपयोग कर रहे हैं. ऐसे स्टेशन मास्टरों में सहरसा व सोनवर्षा कचहरी के एएसएम सबसे आगे हैं. सहरसा के एएसएम पर गुड्स मामले के करीब नौ लाख रुपये डेबिट है. उनका मामला नाइट डीसी से जुड़ा है. इसी तरह सोनवर्षा के एएसएम पर गुड्स आय से जुड़ा डेबिट है. यह तो चंद उदाहरण है,
इस तरह के दर्जन भर से अधिक मामले मंडल में लंबित हैं. कई मामलों में जांच के बाद एएसएम के वेतन से कटौती की जा रही है. हालांकि कटौती का कुछ मामला कोर्ट भी पहंुच गया है.
गुड्स आय के मामले में हो रही सबसे अधिक कटौती : रेलवे सूत्रों ने बताया मंडल में दर्जनभर से अधिक साइड स्टेशनों के स्टेशनमास्टर गुड्स आय रेलवे के खाते में जमा करने की बजाय निजी उपयोग में खर्च कर दिये हैं. सूत्रों पर भरोसा करें तो कुछ छोटे स्टेशनों के एएसएम भी टिकट ब्रिकी का पैसा रेलवे के खाते में जमा नहीं किया है. कुछ स्टेशनों पर ऐसे मामले भी उजागर हुए हैं जिसमें टिकट ब्रिकी के पैसे के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया है. उस तरह के मामले को भी सीनियर डीसीएम ने अनियमितता मानते हुए कटौती का आदेश दिया है.
जांच में खुलासा
फंसे स्टेशन मास्टर
मामला उजागर होने पर सीनियर डीसीएम ने दिया वेतन से कटौती का निर्देश
गुड्स आय के मामले में सहरसा व सोनवर्षा के एएसएम के वेतन से शुरू हुई कटौती
वेतन से कटौती के निर्देश से रेलवे का पैसा उपयोग करने वाले एएसएम में हड़कंप
एक वरीय अधिकारी ने भी रेलवे के पैसे का किया था निजी उपयोग
रेलवे सूत्रों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व मंडल के एक वरीय अधिकारी ने भी बाढ़ के दौरान रेलवे के पैसे से लैपटॉप, मोबाइल आदि की खरीदारी कर ली थी. इसके अलावा उन्होंने करीब 50 लाख रुपये का लेखाजोखा नहीं पेश किया था. मंडल से स्थानांतरण के बावजूद उक्त अधिकारी के वेतन से आजतक कटौती की जा रही है.
पिस्तौल के साथ महिला हिरासत में
विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव में रविवार को पति के आरोप पर पुलिस ने एक महिला को पिस्तौल के साथ पकड़ा है़, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ मामला पति-पत्नी के बीच वर्षों से जारी तनाव को लेकर है़ बताया जाता है कि हरपुर बोचहा के राजीव महतो की पत्नी रेणु देवी पति के घर न रह कर बालकृष्णपुर मड़वा गांव में किराये के मकान में रहती है़ रविवार को पति-पत्नी के बीच तकरार बढ़ जाने से मारपीट की नौबत आ पड़ी़
घर में शोर-शराबा सुन पड़ोसी वहां जमा हो गये़ जानकारी मिलने पर एएसआइ रामकेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंच घटना की जानकारी ली़ तब पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर जान मारने का आरोप लगाते हुए घर में पिस्तौल रखे जाने की बात कही़ तलासी के दौरान पुलिस को घर में रखी पिस्तौल मिलाी, जिसे बरामद कर एवं महिला को हिरासत में लेकर एसएचओ पूछताछ में जुटे हैं़ समाचार प्रेषण तक इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement