11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित मिले कई शिक्षक प्रमुख ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण

रोसड़ा : प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने बुधवार को प्रखंड के करीब आधे दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं कई विद्यालयों में पंजी अद्यतन नहीं पाया गया़ उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोल सोनूपुर में सुबह के साढ़े दस बजे तक […]

रोसड़ा : प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने बुधवार को प्रखंड के करीब आधे दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं कई विद्यालयों में पंजी अद्यतन नहीं पाया गया़ उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोल सोनूपुर में सुबह के साढ़े दस बजे तक शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी़ यहां कि शिक्षिका रेणु कुमारी बगैर आवेदन के गायब थी़

इसका प्रमुख ने उपस्थिति पंजी पर अनुपस्थित लिख दिया़ यहां कैश बुक नहीं पाया गया़ वहीं राजकीय उमवि लालपुर में शिक्षिका शोभा कुमारी गायब पायी गयी़ यहां पासबुक कैश बुक एवं चेक बुक नहीं पाया गया़ आंबेडकर भवन मुरादपुर स्कूल पर प्रमुख ने जब निरीक्षण किया, तो 96 छात्र उपस्थित थे, ज़बकि उपस्थिति पंजी पर 139 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी़ यहां भी पासबुक कैश बुक एवं चेक बुक नहीं पाये गये. इसके अलावे मध्य विद्यालय मुरादपुर में दिन के 11 बजे स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा था़ प्रमुख ने विद्यालय में गड़बड़ी से संबंधित जानकारी बीडीओ को दे दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें