समस्तीपुर : रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने समस्तीपुर और दलसिंहसराय में स्वर्ण व्यवसायी गोलीबारी कांड में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया जाना गंभीर है. मामले की तह तक पहुंचे का हर संभव उपाय करें. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में शराब बरामदगी की सूचना मिल रही है. इस अभियान को और तेज करें.
उन्होंने सीमा वर्ती क्षेत्रों से आने वाली गाडि़यों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. मीटिंग के दौरान उन्होंने थानावार पुलिस पदाधिकारियों से लंबित कांडों को जल्द अनुसंधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार करें. बैठक के दौरान डीएसपी ने रेलवे परिक्षेत्र में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. इसके लिए इंस्पेक्टर को मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया. बैठक में समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष विनोद राम के अलावा दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,हसनपुर व जयनगर जीआरपी के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर राजेश मांझी उपस्थित थे.