कुबौली राम के वार्ड 1, 13, 14 को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की तैयारी
Advertisement
हर प्रखंड से तीन पंचायतें बनेंगी खुले में शौचमुक्त
कुबौली राम के वार्ड 1, 13, 14 को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की तैयारी समस्तीपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब प्रत्येक प्रखंड से तीन पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. इसके लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को मंगलवार तक अपने प्रखंड से तीन पंचायतों का चयन कर सूची सौंपने […]
समस्तीपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब प्रत्येक प्रखंड से तीन पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. इसके लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को मंगलवार तक अपने प्रखंड से तीन पंचायतों का चयन कर सूची सौंपने का कहा गया है. इसके बाद चयनित पंचायतों के सभी घरों में पूर्ण शौचालय तैयार किया जायेगा. वहीं कुबौली राम के वार्ड 1, 13, 14 को खुले में शौच मुक्त घोषित करने की तैयारियंा की जा रही है. इस बाबत जिला जल स्वच्छता समिति के समन्वयक दयानंद प्रसाद ने बताया कि यहां सभी घरों में शौचालय तैयार कर लिया गया है.
राज्य स्तरीय टीम के निरीक्षण के बाद इसकी घोषणा की जायेगी. बैठक के दौरान गंगा कार्य योजना पर भी चर्चा की गयी. इसमें मोहनपुर, मोहउद्धीनगर व पटोरी के तीन पंचायतों को 15 अगस्त तक सौ फीसदी शौचालय तैयार कर लेने की बात कही गयी. इसके बाद नये बदलाव के तहत अब जिला जल स्वच्छता समिति व प्रखंड स्वच्छता समिति के लिये नये कार्यालय बनाने पर सहमति जतायी गयी. इसके लिये प्रखंडों में बीडीओ कार्यालय के आस पास ही प्रखंड स्वच्छता समिति का कार्यालय होगा. वहीं जिला जल स्वच्छता समिति का नया कार्यालय विकास भवन में होगा. इसके अलावा उप विकास आयुक्तव जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक जिला जल स्वच्छता समिति के वित्तिय कार्यो को देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement