गुस्सा. नाला निर्माण में धांधली देख भड़के स्थानीय लोग
Advertisement
काम रोकवा किया हंगामा
गुस्सा. नाला निर्माण में धांधली देख भड़के स्थानीय लोग शहर के काशीपुर वार्ड नंबर पांच में हो रहा था नाला निर्माण निर्माण कार्य को रोक मजदूरों को लौटाया, जेई एवं इओ से की शिकायत समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर पांच में गुरुवार की सुबह नाला निर्माण में हो रही धांधली को […]
शहर के काशीपुर वार्ड नंबर पांच में हो रहा था नाला निर्माण
निर्माण कार्य को रोक मजदूरों को लौटाया, जेई एवं इओ से की शिकायत
समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर पांच में गुरुवार की सुबह नाला निर्माण में हो रही धांधली को देखकर स्थानीय लोगों ने कार्य रोक कर जमकर हंगामा किया. उक्त नाला निर्माण में संबंधित संवेदक द्वारा घटिया ईंट का प्रयोग, पुराने स्लैब को ही फिर से नाला पर डालने एवं निर्माण स्थल पर एस्टीमेट, कार्य के प्रकार व निर्माण मद की जानकारी से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये जाने से लोग आक्रोशित थे. पहले लोगों ने इसकी सूचना संबंधित जेइ एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दूरभाष पर दी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लोगों ने निर्माण कार्य रोक कर मजदूरों को वापस कर दिया.
वार्ड नंबर पांच में हो रहा निर्माण
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर पांच में सीता सिन्हा के घर से जितेंद्र सिंह चंदेल के घर होते हुए वार्ड पार्षद शैलेश कुमार के घर तक नाला का निर्माण कराया जाना है. इसमें सीता सिन्हा के घर से जितेंद्र सिंह के घर तक नाला का सिर्फ ऊंचीकरण किया जा रहा है. इसके बाद वार्ड पार्षद के घर से होते हुए मुख्य सड़क तक नाला का पूर्ण निर्माण होना है. इस योजना को नगर परिषद के बीआरजीएफ मद से संपन्न कराया जा रहा है.
घटिया ईंट व पुराने स्लैब का उपयोग
पहले की गयी थी शिकायत
स्थानीय जितेंद्र सिंह, राधेश्याम झा, अरुण राय आदि का कहना था कि पिछले तीन दिनों से निर्माण कार्य शुरू है. मानक के अनुसार न तो नाला को ऊंचा किया जा रहा है और न ही निर्माण में बढ़िया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इसको लेकर पिछले तीन दिनों से जेइ एवं संवेदक से शिकायत की जा रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अरुण राय ने इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री से भी करने की बात कही है.
आश्वासन पर शांत हुए लोग
बाद में काम रोके जाने की सूचना पर पहुंचे संवेदक तेज नारायण शर्मा ने लोगों को यथासंभव बढ़िया काम करने का आश्वासन देकर शांत किया. और कल से फिर मजदूरों को काम पर लग जाने का निर्देश दिया. उधर, नगर परिषद के इओ देवेंद्र सुमन ने भी गुरुवार को चुनाव में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए लोगों से एक दिन धैर्य रखने की अपील की. इओ ने शुक्रवार को स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच का आश्वासन दिया. तब लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement