21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते छह अपराधी पकड़ाये

कामयाबी. पुलिस ने की छापेमारी लूट की राशि से खरीदी गयी कार व चोरी की बाइक बरामद तीन वर्ष पूर्व अपहृत युवती भी अपराधियों के साथ मिली अपराधियों के पास से नाइन एमएम पिस्टल, चार गोली व 20 बोतल शराब बरामद नौ मोबाइल भी बरामद समस्तीपुर : नगर व मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार रात शहर […]

कामयाबी. पुलिस ने की छापेमारी

लूट की राशि से खरीदी गयी कार व चोरी की बाइक बरामद
तीन वर्ष पूर्व अपहृत युवती भी अपराधियों के साथ मिली
अपराधियों के पास से नाइन एमएम पिस्टल, चार गोली व 20 बोतल शराब बरामद
नौ मोबाइल भी बरामद
समस्तीपुर : नगर व मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार रात शहर के कबीर आश्रम के पास छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल, चार गोली के अलावा 20 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों से साथ तीन वर्ष पूर्व मुफस्सिल थाने के पचरूखी गांव से अपहृत युवती को भी बरामद करने में सफलता पायी है.
इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की बाइक के साथ लूट की राशि से खरीदी गयी एक होंडा स्यूट कार भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार उर्फ मणी राम ने गत सप्ताह शहर के रेलवे ओवर ब्रिज पर स्वर्ण व्यवसायी रवि गुप्ता को गोली मार लूटपाट में अपनी संलिप्ता कबूल की है. गिरफ्तार अपराधियों में मणी राम का पिता उदय प्रकाश राम, धर्मेंद्र कुमार दास(केराई विभूतिपुर), गुलाम अहमद (दौलतपुर बेगूसराय), अरुण कुमार (बहादुरपुर नगर), राहुल राय उर्फ चुसनी (रजवा बंगरा) शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बुधवार को नगर थाने पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रात गुप्त सूचना मिली कि शहर के कबीर स्थान के पास आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए मणी राम के घर अपराधी जुटे हुए हैं.
सूचना पर नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर कुमार र्कीति, दारोगा ओम प्रकाश के साथ टाइगर मोबाइल ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त सभी अपराधी पकड़े गये. एसपी ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने लूट की राशि से दिल्ली से होन्डा स्यूच की एक कार साढ़े तीन लाख रुपये में खरीद कर लाया था. इसका उपयोग अपराध की घटनाओं में कर रहा था. एसपी के अनुसार अपराधियों के साथ बरामद युवती गिरफ्तार रवि से शादी कर रखा है. उस मामले में भी मणी आरोपित है.
गाड़ी, हथियार व शराब बरामद
स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में स्वीकारी संलिप्तता
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ़्तार अपराधियों में मणी राम ने स्वीकार किया है कि गत सप्ताह शहर के रेलवे ओवर ब्रिज पर स्वर्ण व्यवसायी रवि गुप्ता के साथ लूटपाट के बाद गोली मारने की घटना में इसके साथ धर्मपुर का एक अपराधी भी शामिल था. गोली उसी ने चलायी थी. हालांकि, एसपी ने बताया कि बरामद नाइन एमएम पिस्टल की फॉरेंसिंग जांच करायी जायेगी. संभव है इसी पिस्टल से रवि को गोली मारी गयी है.
रेल पुलिस मणी को लेगी रिमांड पर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद मणी को रेल पुलिस ने रिमांड पर लेन की तैयारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें