समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के बाजिपुर पंचायत के माधोपुर गांव में अपनी मां के साथ स्नान करने गये दो भाइयों की मौत हो गयी. आसपास के लोगों की मदद से बच्चे का शव नदी से निकाला गया. शव की पहचान मनोज राम के सात वर्षीय पुत्र रवि कुमार एवं पांच वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार माधोपुर के मनोज राम की पत्नी बबीता देवी अपने दोनों बच्चे के साथ बूढ़ी गंडक नदी तट पर स्नान करने गयी थी. नदी तट पर बच्चों को खेलता छोड़ मां कपड़ा साफ करने में जुट गयी. इसी दौरान सुमन व रवि पानी में स्नान करने लगा. पानी में खेलने के क्रम में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये. बच्चों को डूबता देख मां ने चिल्लाना शुरू किया और बच्चों को बचाने के लिए बबीता ने नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान बबीता भी गहरे पानी में चली गयी
और वह डूबने लगी. हल्ला सुन कर स्थानीय लोग नदी तट पहुंच कर पानी में कूदे. ग्रामीणों ने महिला को जिंदा बचा लिया. लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाये. काफी प्रयास के बाद दोनों बच्चे का शव बाहर निकाला गया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.