समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के टिकट काउंटर पर सुबह टिकट एक्सचेंजर ने दस सकेंड के अंदर प्रमोद मुखिया का टिकट बदल लिया. और तो और प्रमोद को चूना लगाने के बाद उक्त एक्सचेंजर टिकट काउंटर के पास ही जमा रहा. कभी लाइन में लगता तो कभी बाहर निकल कर मोबाइल से बातचीत करता था.
और कुछ देर बाद एक बुजुर्ग की टिकट भी बदल दिया. एक्सचेंजर की सभी गतिविधि टिकट काउंटर के पास लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बुजुर्ग यात्री कौन है और कहां जा रहे थे, यह तो उनके चेकिंग में पकड़ाने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, शाम पांच बजे तक बुजुर्ग यात्री के कहीं चेकिंग में नकली टिकट के साथ पकड़े जाने का मामला सामने नहीं आया है.
फुटेज में बात सामने आयी है कि सुबह 8.46 बजे प्रमोद टिकट कटाने के लिए लाइन में लगता है. आठ बज कर 53 मीनट 29 सकेंड में वह बाहर निकला है. दीवार पार करने के दौरान सकेंड का कांटा 39 पर गया. यानी दस सकेंड में एक्सचेंजर ने उसे चूना लगा दिया.