11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सकेंड में बदल लिया टिकट

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के टिकट काउंटर पर सुबह टिकट एक्सचेंजर ने दस सकेंड के अंदर प्रमोद मुखिया का टिकट बदल लिया. और तो और प्रमोद को चूना लगाने के बाद उक्त एक्सचेंजर टिकट काउंटर के पास ही जमा रहा. कभी लाइन में लगता तो कभी बाहर निकल कर मोबाइल से बातचीत करता था. और […]

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के टिकट काउंटर पर सुबह टिकट एक्सचेंजर ने दस सकेंड के अंदर प्रमोद मुखिया का टिकट बदल लिया. और तो और प्रमोद को चूना लगाने के बाद उक्त एक्सचेंजर टिकट काउंटर के पास ही जमा रहा. कभी लाइन में लगता तो कभी बाहर निकल कर मोबाइल से बातचीत करता था.

और कुछ देर बाद एक बुजुर्ग की टिकट भी बदल दिया. एक्सचेंजर की सभी गतिविधि टिकट काउंटर के पास लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बुजुर्ग यात्री कौन है और कहां जा रहे थे, यह तो उनके चेकिंग में पकड़ाने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, शाम पांच बजे तक बुजुर्ग यात्री के कहीं चेकिंग में नकली टिकट के साथ पकड़े जाने का मामला सामने नहीं आया है.

फुटेज में बात सामने आयी है कि सुबह 8.46 बजे प्रमोद टिकट कटाने के लिए लाइन में लगता है. आठ बज कर 53 मीनट 29 सकेंड में वह बाहर निकला है. दीवार पार करने के दौरान सकेंड का कांटा 39 पर गया. यानी दस सकेंड में एक्सचेंजर ने उसे चूना लगा दिया.

टिकट बदलने के काउंटर पर ही जमा रहा युवक : आरपीएफ व सीआइबी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए शरण व नरेंद्र कुमार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे, तो यह बात सामने आयी कि बिथान के प्रमोद कुमार को चूना लगाने के बाद टिकट एक्सचेंजर काउंटर के पास ही जमा रहा. फुटेज से पता चला कि कुछ देर बाद वह एक बुजुर्ग का भी टिकट बदल लिया है. हालांकि, उसके बाद काउंटर के पास वह जमा था.
स्टेशन के कई सीसीटीवी कैमरे खराब
काउंटर के सामने लगा सीसीटीवी कैमरा खराब
टिकट काउंटर के सामने रिमुवल सीसीटीवी कैमरा लगा है. हालांकि, कई महीने से उक्त कैमरा खराब है. इससे प्लेटफाॅर्म गेट के पास लगे कैमरे से सभी काउंटर नहीं दिखता.अगर उक्त कैमरा ठीक होता तो दीवार के पास वाकई प्रमोद का टिकट बदला गया अथवा नहीं, यह साबित हो जाता. साथ ही टिकट एक्सचेंजर का चेहरा भी स्पष्ट हो जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें