समस्तीपुर : शादी का सेहरा बांधने से मात्र कुछ घंटे पहले ही बुधवार को एक दूल्हा अपनी प्रेमिका के संग फरार हो गया. इस वजह एक ओर लड़का व लड़की के घर पर शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयीं. वहीं, दूसरी तरफ एक लड़की की जिंदगी बरबाद होने से भी बच गयी. घटना जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा गांव से जुड़ा है. तिसवारा के राम कुमार ठाकुर के पुत्र अविनाश की बुधवार को शादी थी.
इसकी सारी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन अविनाश दिल्ली के उत्तमनगर में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. इसकी भनक उसने अपने परिवार वालों को नहीं लगने दी थी. बताया जाता है कि उक्त युवक ने अपनी प्रेमिका को चार दिन पूर्व दिल्ली से समस्तीपुर बुला लिया था. यहां के एक होटल में उसे ठहराया था और उससे लगातार संपर्क में भी था. इधर, प्रेमिका उसपर शादी के लिए दबाव दे रही थी, वहीं दूसरी ओर घर पर परिजनों ने बुधवार को उसकी शादी तय कर रखा था.
इसी उधेरबुन में मंगलवार को जब युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर होटल नहीं पहुंचा तो प्रेमिका को शंका हुआ और उसने छानबीन शुरू कर दी. जब उसे पता लगा कि मात्र कुछ घंटों के बाद उसके प्रेमी की शादी होने वाली है तो उसने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस से कर दी. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया. दूल्हे के हिरासत में लिए जाने के बाद लड़का एवं लड़की पक्ष के दर्जनों लोग थाने पर पहुंच गये थे.
लेकिन पुलिस ने मामले की नजाकत को भांपते हुए हिरासत में लिए जाने के बाद महिला हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर कुमारी ज्योति अर्चना की मदद से प्रेमी युगल का काउंसिलिंग करवाया. क्योंकि दोनों बालिग थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे . इसलिए पुलिस ने कोर्ट में बांड पेपर भरवा कर उन्हें छोड़ दिया. पुलिस द्वारा छोड़े जाने पर प्रेमी युगल अपने परिजनों को चकमा देते हुए रेलवे स्टेशन जा पहुंचे और वहां से किसी अन्य जगह के लिए निकल गये.