13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19-20 को बिहार में दस्तक देगा मॉनसून

समस्तीपुर : हिंद महासागर व अरब सागर से चल कर देश के पश्चिमी तट पर दस्तक देनेवाला माॅनसून बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है. इसके असर से पिछले कई दिनों से बिहार में प्री-माॅनसून बरसात हो रही है. यह सिलसिला जारी रहेगा. 19 से 20 जून के बीच माॅनसून बिहार में दस्तक दे सकता […]

समस्तीपुर : हिंद महासागर व अरब सागर से चल कर देश के पश्चिमी तट पर दस्तक देनेवाला माॅनसून बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है. इसके असर से पिछले कई दिनों से बिहार में प्री-माॅनसून बरसात हो रही है. यह सिलसिला जारी रहेगा. 19 से 20 जून के बीच माॅनसून बिहार में दस्तक दे सकता है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय,

पूसा के मौसम वैज्ञानिक डाॅ ए सत्तार के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जो स्थितियां बनी हैं, वह माॅनूसन के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. इससे उसकी चाल में गति बने रहने का अनुमान है. 16 से 17 जून के बीच यह असम में प्रवेश कर जायेगा. इधर, बिहार में मौसम की जो

19-20 को बिहार…
स्थितियां चल रही हैं, वे माॅनसून की अगवानी के लिए पूरी तरह फिट हैं. इससे अनुमान है कि 19 से 20 जून के बीच किसी भी वक्त माॅनसून बिहार में दस्तक दे सकता है. डाॅ सत्तार का कहना है कि उमस भरी गरमी के पीछे बंगाल में सक्रिय माॅनसूनी गतिविधियां भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं. खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और वहां से चलने वाली हवाएं बिहार में भरपूर नमी पहुंचाने का काम कर रही हैं.
यहां जारी पुरवा हवा भी वातावरण में नमी घोल कर उमस पैदा कर रही है. आसमान में छा रहे बादलों के कारण तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री ऊपर उछल गया है. जून के दूसरे सप्ताह में 34 डिग्री की जगह अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री के पास पहुंच चुका है. इस वजह से रह-रह कर उत्तर बिहार के जिलों में प्री माॅनसून बरसात हो रही है. फिलहाल जो परिस्थितियां हैं, उससे अगले 72 घंटों के दौरान नेपाल व इसके तराई क्षेत्र के साथ-साथ मधुबनी व इससे सटे हुए जिलों में भारी वर्षा की संभावना बन रही है. शेष मैदानी इलाकों में भी अच्छी बरसात हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें