हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर शाम टिकट काउंटर पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्री टिकट वापसी को लेकर आपाधापी करने लगे. बता दें कि गांड़ी संख्या 4603 जनसाधारण एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर जानेवाली गाड़ी पकड़ने के काफी संख्या में यात्री पहुंचे.
उनलोगों ने टिकट भी लिया. देर शाम जब गाड़ी हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसमें काफी भीड़ होने के कारण यात्री हसनपुर में नहीं चढ़ सके. गाड़ी जाने के बाद यात्री टिकट वापस कराने के लिए काउंटर पर गये तो देखते ही देखते लंबी कतार लग गयी. टिकट वापसी के समय तीन घंटे निर्धारित होने के कारण लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बावत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक राजाराम पासवान ने बताया कि जिस सिस्टम से टिकट लिया जाता है ,
सी सिस्टम से वापस होता है. उन्होंने बताया कि बुकिंग कर्मी के द्वारा टिकट वापसी कराया गया. स्टेशन पर लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर बाहर से मतदान करने आये लोगों की वापसी को लेकर गाड़ियों में काफी भीड़ होने लगी है. टिकट वापसी करने वाले लोग इस खंड पर गाड़ी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे.