समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चयों को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. सात निश्चयों में तीन शहरी क्षेत्रों से ही जुड़े हैं. इसमें हर घर नल, शौचालय व पक्की नाली गली योजना का सफल क्रियान्वयन के लिए नगर निकायों में अवस्थित आधारभूत संरचनाओं और हाउस होल्ड का सर्वे किया जायेगा. सर्वेयर घर-घर जाकर पूरी जानकारी जुटायेंगे. इसके बाद रिपोर्ट नगर निकायों के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जायेगा.
इस योजना को लेकर समस्तीपुर शहरी क्षेत्रों में सर्वे का कार्य आरंभ करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, नगर निकायों में कर्मियों की कमी को देखते हुए इस कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने के उद्देश्य से निकायों ने सहयोग की अपेक्षा की थी.
निकायों ने अन्य विभाग के कर्मियों को भी इस कार्य में सहयोग के लिए लगाये जाने का अनुरोध किया. इस पर शहरी क्षेत्रों में अवस्थित कुछ विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को भी इस कार्य में लगाने का फैसला किया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी के स्तर से सहमति मिल गयी है. जिलाधिकारी ने चिह्नित कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दे दिया है.