समस्तीपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (अंधापन) डॉ अंजनी कुमार ने कहा है कि आंख है, तो सब कुछ है, वरना सब बेकार. लोगों को आंख के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए. समय-समय पर आंख की जांच जरूरी है. खास कर जब आपकी उम्र 40 पार कर गयी हो.
Advertisement
आंख है तो सबकुछ है
समस्तीपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (अंधापन) डॉ अंजनी कुमार ने कहा है कि आंख है, तो सब कुछ है, वरना सब बेकार. लोगों को आंख के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए. समय-समय पर आंख की जांच जरूरी है. खास कर जब आपकी उम्र 40 पार कर गयी हो. डॉ कुमार मंगलवार को […]
डॉ कुमार मंगलवार को समस्तीपुर में जिला स्वास्थ्य समिति,साइट सेवर्स, लेप्रा सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र बसंत कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहली बार समस्तीपुर सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की शुरुआत की गयी है. अब प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. डॉ कुमार ने ऑपरेशन के प्रचार-प्रसार के इसके लिए सदर अस्पताल में बोर्ड लगाने का निर्देश दिया.
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार ने कहा कि जिले के लोगों को पहले मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए मुजफ्फरपुर जाना पड़ता था अथवा एनजीओ द्वारा लगाये जाने वाले कैंप में ऑपरेशन कराना पड़ता था. आज से यह सुविधा सदर अस्पताल में मिलनी शुरू हो गयी है, जिले के लोग इससे लाभ उठावें. ऑपरेशन के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन शाही, जिला स्वास्थ्य समिति के योजना समन्वयक आदित्यनाथ झा आदि उपस्थित थे.
सदर अस्पताल में पहली बार शुरू हुआ मोतियाबिंद का ऑपरेशन
हर माह के दूसरे व चौथे शुक्रवार को होगा अॉपरेशन
पांच लोगों का ऑपरेशन
मंगलवार को पांच लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों का ऑपरेशन आधुनिक उपकरणों से किया गया है. अब प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को ऑपरेशन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement