समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ला के वार्ड सं-14 स्थित श्रीराम जानकी मंदिर की जमीन को जबरन हड़प कर उस पर घर बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्रीराम जानकी मंदिर न्यास समिति, नरघोघी, सरायरंजन के सचिव नंद कुमार झा ने बताया है कि श्रीराम जानकी न्यास समिति नरघोघी की जमीन करीमाबाद उर्फ मगरदही, मोहल्ला-काशीपुर के वार्ड सं-14 अंदर टाउन समस्तीपुर में स्थित है.
इस जमीन की देखरेख के लिए काशीपुर निवासी भूपेन्द्र चौधरी को पूर्व से ही रखा गया है. उसने बताया कि मंदिर की भूमि हड़पने के लिए काशीपुर निवासी स्व. बाके महतो के पुत्र राम पुकार महतो, भोला ंमहतो, राम पुकार महतो के पुत्र सोनू महतो, स्व. शिवजी महतो के पुत्र सुरेंद्र कुमार महतो, मीना देवी व रागिनी देवी पति सुरेंद्र कुमार महतो ने बलपूर्वक घर बनाने के लिए दावा खोद दिया है. इस पर सचिव श्री झा अविलंब कार्रवाई की. उन्होंने वहां जा कर देखा तो उस जमीन पर अनधिकृत रूप मकान बनाने का दावा खोद दिया गया है.