समस्तीपुरः शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर द्वारा गलत विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला उजागर होने के साथ स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के दरभंगा क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ. रामेश्वर साफी ने सिविल सजर्न डॉ. अनिल कुमार चौधरी को जांच करने का आदेश दिया है.
साथ ही जांच के बाद दोषी डॉक्टर के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. उप निदेशक के आदेश के बाद मामले की जांच में सीएस जुट गये हैं. इस मामले में सच्चई का पता तो जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगी. लेकिन मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा में तरह तरह की चर्चा हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना के कुम्हिया गांव की शकुंतला देवी का विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. यह प्रमाण पत्र शिवाजीनगर पीएचसी के डॉक्टर टीपी चौधरी द्वारा निर्गत किये जाने की बात सामने आयी है. इसके विरुद्ध बहेड़ी थाना के परसा गांव के अरुण कुमार मंडल ने स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की थी.
आवेदन में कहा गया कि महिला का पैर पूर्णत: ठीक है. इसके बाद भी महिला को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. इस मामले पर क्षेत्रीय उप निदेशक ने सीएस को पूरे मामले की जांच स्वयं करने का निर्देश दिया है.