13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलमंत्री के पास पहुंचा मामला

27 दिसंबर 2015 को बुकिंग कार्यालय से हुई थी 6.53 लाख की चोरी समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन स्थित बुकिंग कार्यालय से 6.53 लाख रुपये चोरी का मामला रेलमंत्री के पास पहुंचा है. चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित किए गए रेलकर्मियों के परिजनों ने रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा […]

27 दिसंबर 2015 को बुकिंग कार्यालय से हुई थी 6.53 लाख की चोरी

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन स्थित बुकिंग कार्यालय से 6.53 लाख रुपये चोरी का मामला रेलमंत्री के पास पहुंचा है. चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित किए गए रेलकर्मियों के परिजनों ने रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है. रेलकर्मियों ने आरपीएफ के अनुसंधान पर अंगुली उठाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. रेलकर्मियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चोर जिस रेल कर्मी से बातचीत करते देखे गये है उन्हें तो आरपीएफ ने छोड़ दिया है, लेकिन जो रेल कर्मी फुटेज में टिकट काटते देखे जा रहे हैं उन्हें अभियुक्त बनाया गया है.
बुकिंग क्लर्क मनोज कुमार की पत्नी नीतू कुमारी ने रेलमंत्री के अलावा निदेशक आरपीएफ,आइजी आरपीएफ व डीआइजी आरपीएफ को पत्र लिखते हुए कहा है कि अभिन्न सीसीटीवी कैमरे से ली गयी तस्वीर के अनुसार इस घटना को आठ से दस शातिर चोरों ने अंजाम दिया है. फुटेज में स्पष्ट है कि कुछ चोर कार्यालय के अंदर थे, जबकि उसके अन्य साथी विभिन्न टिकट काउंटर पर कर्मियों को किसी न किसी बहाने उलझा कर रखे हुए थे.
आरोप है कि आरपीएफ सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच नहीं कर रही है, बस रेलकर्मियों को फंसा कर अपना उल्लू सीधा कर रही है. आरोप यहां तक है कि पैसे के बल पर कुछ लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि पैसा नहीं देने पर इनके पति को फंसाया गया है. उधर आरपीएफ के आइजी ने इस मामले में मंडल सुरक्षा आयुक्त को आवश्यक निर्देश जारी किया है. महिला को बयान के लिए बुलाया गया है.
आरोपित रेलकर्मियों ने आरपीएफ पर उठाये सवाल
अवैध राशि मांगने का लगाया आरोप
मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कमांडेंट को भेजा पत्र
हाइकोर्ट से मिली जमानत
क्या था मामला
गत वर्ष 27 दिसंबर की शाम चोरों ने बुकिंग कार्यालय स्थित कैश आॅफिस से 6.53 लाख रुपये की चोरी कर ली थी. इस मामले में दो दिन बाद वाणिज्य अधीक्षक मानिक चंद्र ने एफआइआर दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुकिंग क्लर्क जय प्रकाश, मनोज कुमार, बंटी कुमार के अलावा कुली दिनेश दास को आरोपित किया था. रेलकर्मी समेत कुली ने कोर्ट से बेल करवा लिया है. बाद में आरपीएफ ने सीसीअीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर राशि बरामद कर ली थी.
बोल अधिकारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलकर्मियों को दोषी माना गया है. उक्त लोगों पर चार्जशीट दायर किया गया है. अबतक उच्चाअधिकारियों का कोई निर्देश नहीं मिला है. मामले में कोई निर्देश मिलेगा तो उसका अनुपालन होगा. आरपीएफ द्वारा रेलकर्मियों से पैसे मांगने का मामला उनके प्रकाश में नहीं है. शिकायत मिली तो उस स्तर पर भी जांच की जाएगी.
विजय प्रकाश पंडित, कमांडेंट आरपीएफ, समस्तीपुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें