27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चलाकर करें धान की अधिप्राप्ति : सीएम

समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुबह 11. 30 बजे विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में 5 सौ एवं 1 हजार मीटरिक टन के 11 गोदामों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जिले में धान क्रय करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में क्रय केंद्र खोल दिये गये हैं. लेकिन उसमें तेजी नहीं दिख […]

समस्तीपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुबह 11. 30 बजे विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में 5 सौ एवं 1 हजार मीटरिक टन के 11 गोदामों का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि जिले में धान क्रय करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में क्रय केंद्र खोल दिये गये हैं. लेकिन उसमें तेजी नहीं दिख रही है. धान अधिप्राप्ति का जो लक्ष्य दिया गया है उसे अभियान चलाकर पूरा करने का टास्क दिया गया है. किसानों के पास जो भी समस्या उत्पन्न होंगे उसका उसी समय निदान करने का आदेश दिया गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में 131 गोदामों का उद्घाटन हुआ़ जिसमें 1 हजार मीटरिक टन के 10 और 5 सौ मीटरिक टन के 111 गोदाम शामिल हैं. जिले में 1 हजार मीटरिक टन के 1 गोदम दलसिंहसराय तथा 5 सौ मीटरिक टन के 10 गोदाम विभिन्न प्रखंडों हसनपुर, ताजपुर, उजियारपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, जितवारपुर, पटोरी, रोसड़ा, विभूतिपुर, सरायरंजन, सिंघिया में बनाये गये हैं.

सभी गोदाम बनकर तैयार हैं. उद्घाटन किये जाने के साथ ही इन गोदामों में अनाज का भंडारण शुरू हो गया. डीएसओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा चकनूर पैक्स, राइस मिल सह वायोमास गैसीफायर, सरायरंजन पश्चिमी पैक्स, राइस मिल सह वायोमास गैसीफायर तथा सरायरंजन पश्चिमी पैक्स गोदाम का भी उद्घाटन किया गया. जबकि चकनूर पैक्स गोदाम तथा चकसाहो पैक्स गोदाम जिसकी क्षमता 1 एमटी होगी उसका शिलान्यास सीएम ने किया. वहीं जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में एक हजार एमटी का नवनिर्मित गोदाम का उद्घाटन किया गया.

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में बनने वाले 19 गोदामों का भी कार्यारंभ व शिलान्यास किया गया. जिसमें से रोसड़ा व समस्तीपुर बाजार समिति में स्थान अनुपलब्ध है. जल्द ही भूमि उपलब्ध करा गोदाम का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा, जिला आपूर्ति अधिकारी रंजन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें