सख्ती. शराब व्यवसायियों को खंगालने में जुटी है पुलिस
Advertisement
जिले में और कितने विमल हैं !
सख्ती. शराब व्यवसायियों को खंगालने में जुटी है पुलिस पूर्ण पाबंदी के बाद भी शहर के आसपास बिक रही है शराब शहर के सीमावर्ती थानों में स्थित गोदामों में रखी गयी है स्टॉक समस्तीपुर : जिला पुलिस की डीआइयू टीम ने मंगलवार को भाड़ी मात्रा में शराब बरामद कर यह साबित कर दिया है कि […]
पूर्ण पाबंदी के बाद भी शहर के आसपास बिक रही है शराब
शहर के सीमावर्ती थानों में स्थित गोदामों में रखी गयी है स्टॉक
समस्तीपुर : जिला पुलिस की डीआइयू टीम ने मंगलवार को भाड़ी मात्रा में शराब बरामद कर यह साबित कर दिया है कि सरकार के पूर्ण पाबंदी के बाद भी जिले में शराब की खपत हो रही है. भले ही इसके लिए लोगों को तीन गुना अधिक दाम देना पड़ रहा हो, लेकिन चोरी-छिपे लोगों को शराब मुहैया कराया जा रहा है. मंगलवार को हुई पुलिसिया कार्रवाई में जितवारपुर के शराब व्यवसायी विमल राय का नाम सामने आया है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि ऐसा भी नहीं है कि विमल अकेला शख्स है जो आज भी शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है बल्कि और भी कितने विमल हैं शहर में जो इस कारोबार को चोरी-छिपे चला रहे हैं. क्योंकि करीब एक सप्ताह पूर्व खानपुर थाने की पुलिस ने भी एक घर से मिट्टी के नीचे काफी मात्रा में गाड़कर रखे गए शराब को बरामद किया था. सूत्रों की मानें तो शहर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्थित गोदाम में शराब की बड़ी स्टॉक जमा करके रखी गयी है.
इन गोदामों में कई ट्रक शराब रखी गयी है. जिन्हें पुलिस महकमे से जुड़े कुछ लोगों की मदद से बेचा जा रहा है. हालांकि इसकी वास्तविकता तो जांच एवं पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के सफल होने के बाद ही सामने आयेगी.
लस्सी व ठंडे के साथ बिकती है शराब
सरकार के कड़े निर्देश व पुलिसिया दबिश के बाद भी लोग अधिक आमदनी के लोभ में इस व्यवसाय को छोड़ नहीं पाये हैं. फर्क बस इतना दिख रहा है कि जो शराब दुकानों में निर्धारित दाम पर मिल रही थी वही शराब अब चोरी-छिपे लस्सी एवं ठंडे की दुकानों में तीन गुना अधिक दाम पर मिल पाती है. खासकर शादी समारोह, पार्टी या किसी विशेष आयोजन पर लोगों को शराब उपलब्ध कराया जा रहा है.
बख्शे नहीं
जायेंगे कारोबारी
डीआइयू को मिला है स्पेशल टॉस्क
पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने जिले में शराब के सेवन व बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के लिए डीआइयू टीम को स्पेशल टॉस्क दिया है. यह टीम शराब के कारोबार में सक्रिय व्यवसायियों को खंगालने में जुटी है. हर उस व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय से जुड़े हुए थे. कारोबारियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन पर रोक के लिए सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement