समस्तीपुरः कोलकाता गैंगरेप के पीड़िता को त्वरित न्याय की मांग को लेकर प्रतिरोध का सिलसिला जारी है. विभिन्न जनसंगठनों ने मंगलवार को भी सड़क पर उतर कर मार्च किया. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रोष का इजहार किया. खेमयू व जनौस कार्यकत्र्ताओं ने अलग अलग मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध किया. महासंघ स्थल से खेमयू ने जुलूस निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ओवर ब्रिज चौक पहुंचा.
जहां चौरिया देवी की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को राम सागर पासवान, रघुनाथ राय, तिलक सहनी, पार्वती देवी, किरण देवी, लाल देवी, उर्मिला देवी आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. वहीं जनौस कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाली. जो स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. यहां भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. यहां भी एक सभा हुई. जिसे सत्यनारायण सिंह, अनिल कुमार राय, राम प्रवेश राम, मनोज कुमार आदि ने संबोधित किया.
वक्ताओं ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग की. भाजपा माले ने जिला प्रशासन का पुतला दहन करते हुए बुधवार को समस्तीपुर बंद की अपील की है. बंदी की सफलता को लेकर स्टेशन चौक पर एक सभा हुई. अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. वहीं इनौस कार्यकत्र्ताओं ने दर्जनों नुक्कड़ सभा की. भाजपा किसान मोरचा जिला मंत्री मनोज कुमार राय ने भी कोलकता गैंगरेप की निंदा की है. जितवारपुर चौथ में पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा की. मौके पर सह मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार रंभू, संजय कुमार राय, रामदेव राय, कृष्णबालक, कौशल किशोर ठाकुर आदि थे. वहीं भाजयुमो कार्यकत्र्ताओं ने कोलकाता गैंगरेप के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला. कपरूरी स्मार से निकला मार्च स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय कर रहे थे. मौके पर सुनील कुमार, धनंजय शर्मा, राकेश राज आदि थे.