सड़क जाम हटाने पहुंचे थानाध्यक्ष के साथ महिलाओं ने की हाथापाई
Advertisement
आक्रोश. रोसड़ा रोड स्थित मोरदीवा पीएचसी के निकट हुई घटना
सड़क जाम हटाने पहुंचे थानाध्यक्ष के साथ महिलाओं ने की हाथापाई सड़क दुर्घटना में दो युवकों के घायल होने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जाम हटाने गये प्रशासन को महिलाओं के आक्रोश को झेलना पड़ा. समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य स्थित मोरदीवा पीएचसी के […]
सड़क दुर्घटना में दो युवकों के घायल होने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जाम हटाने गये प्रशासन को महिलाओं के आक्रोश को झेलना पड़ा.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य स्थित मोरदीवा पीएचसी के निकट गुरुवार की दोपहर मारुति की ठोकर से साइकिल सवार दो छात्र घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया.
चिकित्सकों ने इसमें एक घायल रसलपुर गांव निवासी राजू पंडित को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जबकि इसी गांव के राकेश कुमार की उपचार जारी है. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताना शुरू किया.
सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस को देखते ही जाम में शामिल कुछ महिलाओं ने उसे खदेड़ने का प्रयास किया. पुलिस की ओर से एतराज जताने पर महिलाएं पुलिस साथ भिड़ गयी. महिलाओं ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई पर उतारू हो गयी. वहीं कुछ महिलाएं पुलिस की ओर लाठियां भांजती भी देखी गयी.
हालांकि पुलिस के चोटिल होने की सूचना नहीं है. इस सब जद्दोजहद के बीच देखते ही देखते मामला बिगड़ने लगा. लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा कर जाम समाप्त कराने में सफलता हासिल कर ली. तब करीब घंटे बाद रोसड़ा समस्तीपुर पथ पर आवागमन सामान्य हुआ. इस बीच लोग चिलचिलाती धूप में जाम समाप्त होने की आस लगाये सड़क किनारे बैठे रहे.
वैसे कुछ लोगों ने ग्रामीण सड़कों की राह पकड़ कर गंतव्य की ओर भी आते जाते देखे गये.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बच्चे समस्तीपुर से कोचिंग पढ कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रोसड़ा की ओर से आ रही मारुति ने साइकिल सवार इन दोनों बच्चों को जबर्दस्त ठोकर मार दिया. जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये.
पुलिस का बताना है कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement