समस्तीपुरः समग्र गव्य विकास योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. इसमें मिलने वाले सरकारी अनुदान बिचौलिया न गटक जाये. इसको लेकर सक्रिय रहें. ये बातें डीएम नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को इस योजना की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. डीएम श्री झा ने आगामी 4 व 18 जनवरी को आयोजित ऋण शिविर की सफलता को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये.
उन्होंने सभी प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन लेकर जिला कार्यालय में जमा करने की जिम्मेवारी सौंपी. जिला पशुपालन पदाधिकारी को आदेशित किया कि सभी आवेदन जिले के इस योजना के नोडल बैंकों के हेड तक 3 जनवरी तक विभागीय स्तर से पहुंचा दें. बताते चलें कि इस योजना को ऋण देने जिले में ग्रामीण बैंक, एसबीआइ, सीबीआइ,पीएनबी वी बीओआइ को अधिकृत किया गया है. जिलाधिकारी इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू कराने को लेकर काफी गंभीर हैं. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. शिवचंद्र गुप्ता के अलावे सभी टीबीओ उपस्थित थे.