13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायियों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन

रोसड़ा : स्थानीय सर्राफा एवं कारीगर संघ की ओर से एक्साइज ड्यूटी के विरोध में लगातार चल रहे हड़ताल के 34वें दिन सोमवार को व्यवसायियों ने शहर में नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यवसायियों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान व्यवसायियों ने नंगे बदन पर कालिख लगा शरीर […]

रोसड़ा : स्थानीय सर्राफा एवं कारीगर संघ की ओर से एक्साइज ड्यूटी के विरोध में लगातार चल रहे हड़ताल के 34वें दिन सोमवार को व्यवसायियों ने शहर में नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यवसायियों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान व्यवसायियों ने नंगे बदन पर कालिख लगा शरीर में जंजीर लपेट पुरानी चौक से मार्च निकाला. जो पुरानी बाजार, गुदरी चौक, महावीर चौक, सिनेमा चौक, अंबेदकर चौक होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान चौक पर पहुंची.

जहां सभी ने सड़क पर बैठकर पीएम नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री अरूण जेटली के विरोध में जमकर नारेबाजी की. उसके बाद जुलूस की शक्ल में थाना रोड से गुजरते हुए भरतदास मंदिर परिसर पहुंच कर प्रदर्शन को समाप्त किया. सर्राफा संघ के सचिव मनोज ठाकुर ने कहा कि जब तक सरकार एक्साइज ड्यूटी को वापस नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगा़ उन्होंने कहा कि एक माह से दुकानें बंद रहने के कारण सर्राफा व्यवसायी एवं कारीगरों की माली हालत दयनीय हो गयी है.

अब इस काले कानून से इंस्पेक्टर राज कायम हो जाएगा़ जिससे सोने चांदी से जुड़े व्यवसायियों को आये दिन पदाधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ेगा.

मौके पर अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, धर्मवीर ठाकुर, राजेश ठाकुर, विजय सोनी, भोला साहु, ब्रजेश कुमार, राज कुमार साहु, अजय ठाकुर, अवधेश ठाकुर, इन्द्रशेखर ठाकुर, त्रिभुवन ठाकुर, नेहाल अंसारी, साहेब अंसारी, अरबिंद कुमार, साजन कुमार, कल्लु ठाकुर, सोनु ठाकुर, भल्लु ठाकुर, सन्नी ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में सर्राफा कारोबारी उपस्थित थे़
शाहपुर पटोरी : पटोरी के सर्राफा व्यवसायियों ने सोमवार को बाजार बंद का एलान किया. इस बंद का दूसरे व्यवसायियों ने भी समर्थन किया. पूरे बाजार में नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद करायी गयी. प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष उमाशंकर साह, सचिव मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष शिवदयाल सोमानी, नीरज सर्राफ, संजय पोद्दार, महेन्द्र प्रसाद साह, सुरेश साह, अनिल कुमार, राजू साह, विकास सोनी, राजेश राय,
अनिल साह, विकास सोनी सहित काफी संख्या में व्यवसायी शामिल थे. इस दौरान व्यवसायियों ने स्टेशन चौक, अम्बेदकर चौक, गोला रोड, सिनेमा चौक, कवि चौक, चंदन चौक, सोमवारी हाट आदि मार्गों पर प्रदर्शन किया तथा हाथों में तख्ती लेकर जुलूस निकाले. बाद में यह प्रदर्शन अम्बेदकर चौक पर धरना में तब्दील हो गया. व्यवसासियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा लगाये गये टैक्स को हटाने की मांग की.
सरायरंजन : स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार को केन्द्रीय वित मंत्री अरुण जेटली का अर्थी जुलूस निकाल कर विरोध जताया. स्वर्ण व्यवसायियों का मांग है कि केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए आभूषणों पर टैक्स वापस ले़ अगर सरकार टैक्स वापस नहीं लेती है तो सरकार के विरोध में आंदोलन जारी रहेगी.
अर्थी जुलूस निकालकर पूरे सरायरंजन बाजार में घुमाया गया. जुलूस का नेतृत्व व्यवसायी संघ के अध्यक्ष परमानंद साह ने किया. मौके मनोज साह, पिंटू साह, राजकिशोर साह, उमेश प्रसाद साह, सुरेश साह, महेश्वर प्रसाद साह सहित दर्जनों अाभूषण विक्रेताओं ने जुलूस में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें