समस्तीपुर : राष्ट्रीय ऑप्टीकल फाइबर तंत्र से जिले के 335 पंचायतों को एक दूसरे से जोड़ा जायेगा. इसमें सत्तरह प्रखंडों के पंचायत शामिल है. इस योजना के तहत 455 किलोमीटर केबुल बिछाने का कार्य होगा. जिससे सभी पंचायत एक दूसरे से जुड़ जायेंगे. पीपीपी मोड पर आधारित इस परियोजना में सत्तरह प्रखंडों में से तीन प्रखंडों में कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है. जिस प्रखंडों में केबूल बिछाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है उसमें मोहउद्धीनगर ,उजियारपुर व समस्तीपुर प्रखंड शामिल है.
राष्ट्रीय ऑपटिकल तंत्र से जुड़ जाने के बाद सभी ग्राम पंचायत हाइटेक हो जायेंगे. टेंडर नहीं होने के कारण इन पंचायतों में नोफेन का कार्य अटका पड़ा हुआ है. नोफेन योजना के तहत सभी चयनित पंचायतों को 2 एमबी डाटा स्पीड उपलब्ध होगा. जिससे वह ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर सकेंगें. इसमें सबसे अधिक 31 चयनित पंचायत कल्याणपुर प्रखंड में है. यहां लगभग 89 किलोमीटर लंबी ऑप्टीकल फाइबर बिछायी जायेगी.हालांकि अभी तक सबसे अधिक केबूल हसनपुर में बिछायी गयी है. यहां 20 किलोमिटर लंबी केबूल बिछायी जा चुकी है.
इन चयनित ग्राम पंचायतों में सोलर पैनल के माध्यम से संचार तंत्र का संचालन किया जायेगा. जिससे बिजली के उपर पंचायताें को निर्भर नहीं रहना पड़े. पहले तो इन सभी पंचयातों को उनके प्रखंडों से जोड़ा जायेगा. इसके बाद सीधे इसे अनुमंडल कार्यालय से जोड़कर एनआइसी के हवाले कर दिया जायेगा.